Bhopal news fir lodged against father who beat daughter with belt: digi desk/BHN/भोपाल/नाबालिग बेटी के साथ एक पिता ने बेल्ट से जमकर मारपीट कर दी। आरोपित पिता ने उसे बिजली के करंट लगाने का भी प्रयास किया। किसी तरह से बच्ची मां अशोका गार्डन थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी।
पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ, गालीगलौज, मारपीट और जेजे एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 15 साल की किशोरी इलाके में रहती है और स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार शाम वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी, तभी उसके पिता ने उसे देख लिया।
पिता ने उसे समझाइश दी, लेकिन बेटी ने पिता का विरोध शुरू कर दिया। इस बात से नाराज पिता ने बेटी के साथ बेल्ट से जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपित पिता ने उसे करंट लगाने का भी प्रयास किया। बेटी को बचाने के बाद मां उसे थाने लेकर पहुंची थी। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपित पिता अन्य प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन उसे गंभीर बीमारी होने के कारण जमानत मिल जाती है।