Thursday , January 16 2025
Breaking News

Crime: पिता ने बेटी को मोबाइल पर बात करते देखा तो बेल्ट से पीटा, FIR दर्ज

Bhopal news fir lodged against father who beat daughter with belt: digi desk/BHN/भोपाल/नाबालिग बेटी के साथ एक पिता ने बेल्ट से जमकर मारपीट कर दी। आरोपित पिता ने उसे बिजली के करंट लगाने का भी प्रयास किया। किसी तरह से बच्ची मां अशोका गार्डन थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ एफआइआर दर्ज करा दी।

पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी पिता के खिलाफ, गालीगलौज, मारपीट और जेजे एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि 15 साल की किशोरी इलाके में रहती है और स्कूल में पढ़ती है। मंगलवार शाम वह मोबाइल पर बातचीत कर रही थी, तभी उसके पिता ने उसे देख लिया।

पिता ने उसे समझाइश दी, लेकिन बेटी ने पिता का विरोध शुरू कर दिया। इस बात से नाराज पिता ने बेटी के साथ बेल्ट से जमकर मारपीट की। मारपीट के दौरान आरोपित पिता ने उसे करंट लगाने का भी प्रयास किया। बेटी को बचाने के बाद मां उसे थाने लेकर पहुंची थी। थाना प्रभारी चौहान ने बताया कि इससे पूर्व भी आरोपित पिता अन्य प्रकरण में गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन उसे गंभीर बीमारी होने के कारण जमानत मिल जाती है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *