Wednesday , January 15 2025
Breaking News

MP Weather: बादल छाए, हल्की बारिश होने के आसार

Madhya pradesh bhopal weather news partly cloudy light rain expected: digi desk/BHN/भोपाल/ वर्तमान में अलग-अलग स्थानों पर दो मौसम प्रणालियां सक्रिय हैं। इनके प्रभाव से अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके चलते राजधानी भोपाल सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में हल्की वर्षा हो रही है। इसी क्रम में पिछले 24 घंटों के दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक सिवनी में 11.6, बैतूल में 6.8, खंडवा में 6.8, मलाजखंड में 4.4, उज्जैन में दो, रतलाम में एक, भोपाल में एक, छिंदवाड़ा में 0.2, गुना में 0.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। जबलपुर, नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान के मध्य भाग में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश के मध्य से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुर्इ है, जो विदर्भ, मराठवाड़ा से लेकर कर्नाटक से होकर जा रही है।

मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इन दो मौसम प्रणालियों के कारण अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से कुछ नमी आ रही है। इस वजह से राजधानी सहित मध्य प्रदेश के कई शहरों में बादल छाए हुए हैं। साथ ही कहीं-कहीं वर्षा भी हो रही है। शनिवार-रविवार को भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है।

उधर, शनिवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य रहा। साथ ही यह शुक्रवार के न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस की तुलना में एक हिग्री सेल्सियस अधिक रहा। शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्‍सियस कम रहा था, लेकिन गुरुवार के अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस की तुलना में 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा था। शनिवार को अधिकतम तापमान में कुछ गिरावट होने की संभावना है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *