Madhya pradesh burhanpur police broke houses of hema meghwal in sewal village of nepanagar one injured in firing between two group: digi desk/BHN/बुरहानपुर/ नेपानगर थाने में हमला कर तीन आरोपितों को छुड़ा ले जाने वाले हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार सुबह से ही भारी पुलिस बल सीवल गांव में एकत्र हो गया था। पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा खुद आपरेशन का नेतृत्व कर रहे हैं। पुलिस ने फरार हुए हेमा मेघवाल के सीवल गांव में बने 3 बड़े मकानों को तोड़ दिया गया है। शेष अतिक्रमणकारियों के मकान तोड़ने की तैयारी चल रही है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मीडिया कर्मियों को गांव में जाने से रोक दिया है। सीवल गांव के बाहर ही मीडिया कर्मी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
दो गुटों में विवाद में युवक को लगा बंदूक का छर्रा
इस बीच गांव में दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें कालू बाबरीया उम्र 30 वर्ष बंदूक का छर्रा लगा है। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि फूल सिंह और कालू का नवाड को लेकर विवाद हुआ था। जिला अस्पताल में भर्ती युवक के मजिस्ट्रेट ने बयान लिए, बयान में घायल कालू ने बताया फूल सिंह ने छर्रे वाली बंदूक से किया हमला। नवाड को लेकर दोनों में चल रहा था विवाद।युवक का नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय बुरहापुर किया रेफर किया गया है।
प्रशासन ने लागू की धारा 144
जिला प्रशासन ने सीवल, पानखेड़ा सहित आसपास के गांव में धारा 144 लागू कर दी है। जिसके चलते गांव का कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा है। इसके अलावा कुछ लोगों को हिरासत में लेने की खबर भी मिली है। दूसरी ओर सर्वदलीय मंच ने सुबह 9 बजे से नेपा थाने के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सौंपे गए ज्ञापन के मुताबिक नगर का पूरा बाजार बंद है धरना प्रदर्शन कर रहे व्यापारी और नागरिक नारेबाजी भी कर रहे हैं।
क्या है मामला
गुरुवार रात करीब तीन बजे 60 से ज्यादा अतिक्रमणकारियों ने नेपानगर पुलिस थाने में घुसकर न सिर्फ पुलिसकर्मियों को पीटा बल्कि लाकअप में बंद अपने साथी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए। अतिक्रमणकारियों ने थाने का फर्नीचर व कांच आदि भी तोड़ दिए। उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। पुलिस फुटेज के माध्यम से हमलावरों की पहचान करने में जुटी है। अतिक्रमणकारियों के हमले में दो पुलिसकर्मियों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेपानगर थाने में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।
कौन है हेमा मेघवाल
एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया, हेमा मेघवाल वन चौकी बाकड़ी से बंदूकें लूटने के मामले में फरार चल रहा था। उसे गुरुवार को गिरफ्तार किया था। मेघवाल अतिक्रमणकारियों का नेता बताया जाता है। आरोपितों को छुड़ा ले जाने की बुरहानपुर में यह दूसरी घटना है। इससे पहले दिसंबर में 40 से ज्यादा लोग वन डिपो से चार साथी छुड़ा ले गए थे।