Wednesday , January 15 2025
Breaking News

MP: नदी किनारे में कुंड में नहाते समय डूबने से 2 बच्चों की मौत

MP, khandwa news two children died due to drowned while bathing in kund near river: digi desk/BHN/खंडवा/ रामनगर क्षेत्र में दो मासूम बच्चों की नदी किनारे कुंड में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दोनों अपने एक दोस्त के साथ नदी में नहा रहे थे। करीब 12 फिट गहरे कुंड में डूबने से मौत हुई। पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया। घटना सुबह करीब 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गोविंद नगर निवासी 12 वर्षीय कार्तिक उर्फ कान्हा पिता राजेश पांचोरे और 10 वर्षीय गौरव उर्फ अनमोल पिता केदार अपने एक हमउम्र दोस्त के साथ रामनगर के पीछे आबना नदी की किनारे बने कुंड में नहा रहे थे।

दोस्त ने बताया वो डूब रहे हैं

नहाते समय कार्तिक और गौरव गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे। यह देख उनसे कुछ दूर पर तैर रहा दोस्त पानी से निकलकर बाहर आया। उसने घर आकर लोगों को बताया कि कार्तिक ओर गौरव डूब रहे हैं। इसके बाद लोग उन्हें बचाने के लिए नदी पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों कुंड में समा गए। पुलिस ने गोताखोर और तैराक की मदद स्व दोनों के शव बाहर निकलवाए। कोतवाली थाना प्रभारी बलराम सिंह राठौर ने बताया कि मर्ग कायम कर घटना की जांच की जा रही है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *