Thursday , May 16 2024
Breaking News

Corona Alert: 24 घंटों में Corona के 3641 नए केस, 11 लोगों की मौत

National corona update 3641 new cases of corona in last 24 hours 11 people died: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ देश में इन दिनों फिर से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। लगातार नए मामलों की भी संख्‍या बढ़ी है। ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 3641 नए केस मिले और 11 लोगों की मौत हो गई। केरल में पांच, महाराष्ट्र में तीन, दिल्ली, कर्नाटक व राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से जान गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मामले बढ़कर अब 20,219 हो गए हैं। मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा अब 4,47,26,246 पर पहुंच गया है। इनमें से ठीक होने वालों की संख्या 4,41, 75, 135 है। पिछले 24 घंटों के दौरान 1,800 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए। दैनिक सकारात्मकता दर 6.12 दर्ज की गई जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता 2.45 प्रतिशत रही। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, सक्रिय मामले अब कुल संक्रमण का 0.05 प्रतिशत शामिल है जबकि राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.66 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट के कारण भर्ती नहीं

देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि देश में ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में वृद्धि नहीं हुई है और चिता करने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है। बता दें कि भारत में कोविड मामलों में पिछले कुछ रोज से उछाल आया है। एक अप्रैल को 2994, दो अप्रैल को 3,824 और तीन अप्रैल को 3,641 संक्रमण के नए केस मिले।

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *