Friday , November 1 2024
Breaking News

MP: NSA अजीत डोभाल की सुरक्षा में चूक, महाकाल मंदिर भ्रमण के दौरान उड़ रहा था ड्रोन

Ujjain ujjain news noida youth caught flying drone over mahakal lok: digi desk/BHN/उज्जैन/ देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। दरअसल शनिवार रात को डोभाल उज्जैन आए थे और महाकाल मंदिर में दर्शन करने गए थे। इस दौरान उन्होंने महाकाल महालोक का भ्रमण किया। ठीक इसी समय महाकाल मंदिर क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ रहा था। मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज कर ड्रोन जब्त किया गया है। बता दें कि महाकाल मंदिर क्षेत्र में बिना प्रशासन की अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ाने पर सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है।

महाकाल महालोक भ्रमण के दौरान चूक उजागर

अजीत डोभाल शनिवार को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे। दर्शन उपरांत रात को 9.30 बजे वे महाकाल महालोक भ्रमण के लिए ई-कार्ट में बैठे। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी उनके साथ थे। डोभाल ने करीब 20 मिनट तक महाकाल महालोक का भ्रमण किया। इसी दौरान उनकी सुरक्षा में चूक उजागर हुई। भ्रमण के दौरान उनके ऊपर ड्रोन उड़ रहा था। इस ओर सुरक्षा में लगे किसी भी सुरक्षाकर्मियों का ध्यान नहीं गया। बाद में किसी की सूचना पर सुरक्षाकर्मियों को ड्रोन उड़ने की जानकारी लगी। तत्काल ड्रोन को जब्त किया गया।

नोएडा निवासी युवक उड़ा रहा था ड्रोन

ड्रोन उड़ाने वाले युवक का नाम श्रेयस पिता शत्रुघ्न चतुर्वेदी निवासी नोएडा है। वह पेशे से यूट्यूबर है। युवक के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 में प्रकरण पंजीबद्ध किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था। वह वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डालना चाहता था। उसे प्रतिबंधित क्षेत्र होने की जानकारी नहीं थी। मामले में एएसपी अभिषेक आनंद ने बताया प्रतिबंधित क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने के मामले में युवक को खिलाफ धारा 188 में प्रकरण दर्ज किया गया है। ड्रोन भी जब्त किया है।

About rishi pandit

Check Also

दिल्ली-मुंबई फ्लाइट में बम! अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ FIR दर्ज

 इंदौर एअर इंडिया की दिल्ली से इंदौर होते हुए मुंबई जाने वाली उड़ान में पाइप …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *