Friday , November 29 2024
Breaking News

MP: प्रदेश में विधानसभा से पहले छात्रसंघ चुनाव करा सकती है श‍िवराज सरकार..!

MP election 2023 student union elections in colleges may be held before assembly elections in madhya pradesh: digi desk/BHN/ भोपाल/ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार छात्रसंघ चुनाव कराने की तैयारी में है। इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग तैयारी में जुट गया है और इसका प्रारूप बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई बार युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने की बात कह चुके हैं, लेकिन कालेजों में छात्रसंघ चुनाव न होने से युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास प्रभावित हो रहा था।

मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप अब एक बार फिर प्रदेश के कालेजों में छात्र संघ चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है। इस साल विधानसभा चुनाव है ऐसे में भाजपा सरकार युवा वर्ग को साधने के लिए छात्र संघ चुनाव का निर्णय ले सकती है।प्रदेश में 2016-17 में मेरिट के आधार पर छात्र नेता का चुनाव किया गया था। इसके बाद से चुनाव बंद है। अब पूर्व की तरह ही मतदान के आधार पर चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि छात्र संघ चुनाव का प्रारूप उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव को भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है।

केवल आश्वासन दे रही सरकार

छात्र संघ चुनाव को लेकर पिछले एक साल से राज्य सरकार छात्रों को केवल अश्वासन ही दे रही है, लेकिन चुनाव नहीं कराए जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने पिछले वर्ष 2022 में छात्र संघ चुनाव जल्द कराने की बात कही थी, लेकिन यह आश्वासन पूरा नहीं हुआ।

नका कहना है

महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्रसंघ चुनाव कराए जाने चाहिए। क्योंकि अभी छात्रसंघ नहीं होने से छात्रों की समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं हो पाता है। प्रशासन छात्रों की मांगों को प्राथमिकता भी नहीं देता हैं। हम सरकार से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द प्रत्यक्ष प्रणाली से छात्र संघ चुनाव कराएं।

आयुष पाराशर, प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मध्यभारत

छात्रसंघ चुनाव कराने की सरकार की मंशा ही नहीं है। छात्रसंघ चुनाव कराने में सरकार को हार का डर सता रहा है और इस साल विधानसभा चुनाव भी है। ऐसे में सरकार ऐसा जोखिम नहीं उठाना चाहेगी। वैसे अगर छात्र संघ चुनाव कराए जाते हैं तो प्रदेश के युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होगा और राजनीतिक क्षेत्र में भी युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी। छात्र संघ चुनाव न कराने का एक कारण सत्ताधारी नेताओं का पुत्र मोह भी है।

शुतोष चौकसे, प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *