Tuesday , May 7 2024
Breaking News

Chhatarpur: लवकुश नगर और चंदला में ओलावृष्टि, खेतों में बिछ गई गेहूं की फसल

छतरपुर/चंदला/लवकुश नगर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लवकुश नगर में शुक्रवार शाम अचानक से मौसम बदला और तेज हवा चली। इसके साथ बारिश हुई और ओले बरसे। ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह 250 ग्राम वजन तक के ओले गिरे हैं। इसके साथ ही चंदला में भी ओलावृष्टि होने से एक दर्जन से ज्यादा गांवों में नुकसान है। चंदला और लवकुश नगर में ओलावृष्टि से गेहूं और दलहनी फसल खेतों में बिछ गई है। किसानों ने प्रशासन से नुकसान का सर्वे कर राहत की मांग की है। यहां बता दें, चंदला और लवकुश नगर के गौरिहार, बछौन, कटहरा, सिल्पतपुरा, कटिया, देवरी, बगमऊ, बलकौरा, माधवपुर, काछिनपुरवा सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में शुक्रवार शाम को अचानक से ओलावृष्टि हुई है।

दस मिनट तक ओलों की बरसात

यहां कटहरा में करीब 10 मिनट तक ओले बरसे। इससे जमीन पर ओलों की सफेद चादर सी बिछ गई। किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से वे पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं। अब परिवार को पालने के लिए भी भीख मांगने की नौबत आ गई है। वहीं ओलावृष्टि की जानकारी मिलने पर एसडीएम निशा बांगरे ने पटवारियों को गांवों में जाकर नुकसान की जानकारी भेजने के लिए कहा है। एसडीएम ने बताया कि ओलावृष्टि की जानकारी मिली है। गौरिहार, चंदला, लवकुशनगर के गांवो में ओले गिरे हैं। गौरिहार तहसील अंतर्गत गांव सरबई, राजौरा, मालपुर, किशोरी, पुखरी, ओदी, महुई गांव में ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है।

About rishi pandit

Check Also

तहसीलदार जयसिंहनगर को कमिश्नर ने किया निलंबित

शहडोल कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बीएस जामोद ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *