Tuesday , May 28 2024
Breaking News

सातवें चरण की 13 सीटों के लिए अधिसूचना आज

नईदिल्ली

देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत आज मंगलवार को 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है. इसमें उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटें भी शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में अपना वोट डाल दिया है. गुजरात में एक ही चरण में चुनाव कराए जा रहे हैं. साथ ही आज से 7वें चरण के चुनाव की भी प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. 7वें चरण के तहत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी वोटिंग (1 जून) कराई जाएगी.

उत्तर प्रदेश देश के उन 3 राज्यों में (पश्चिम बंगाल और बिहार) शुमार है जहां पर सभी सातों चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहले 2 चरणों में 8-8 सीटों पर वोटिंग कराई गई. जबकि तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग हो रही है. शेष अन्य चरणों में कम से कम 13 सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. सातवें चरण में यूपी में 14 संसदीय सीटों पर वोटिंग कराई जाएगी. वाराणसी के अलावा गोरखपुर, बांसगांव, चंदौली और बलिया की लोकसभा सीट शामिल है. 7वें चरण के चुनाव के लिए आज मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

14 मई तक किए जा सकेंगे नामांकन

7वें चरण के चुनाव के लिए 14 मई तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. जबकि 17 मई तक दाखिल नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. इस चरण के लिए मतदान एक जून को कराए जाएंगे. इस चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 57 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
सातवें चरण की 13 लोकसभा सीटों में 11 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं और 2 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर नामांकन करने की अंतिम तिथि 14 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी। 17 मई नाम वापसी की अंतिम तारीख है। इसके बाद प्रत्याशियों की सूची अंतिम हो जाएगी। सातवें चरण का मतदान एक जून को होगा।

उन्होंने बताया कि सातवें चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों में 2.49 करोड़ मतदाता हैं। इसमें 1.32 करोड़ पुरुष और 1.17 करोड़ महिला हैं। वहीं, दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में 3.43 लाख मतदाता हैं।

पंजाब-हिमाचल में एक ही चरण में वोटिंग

उत्तर प्रदेश की 13 सीटों के अलावा पंजाब (13), बिहार (8), पश्चिम बंगाल (9), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6) और चंडीगढ़ (1) में वोटर्स अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. पंजाब और हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में वोट डाले जाएंगे. चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी इसी चरण में वोट पड़ेंगे. पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं तो हिमाचल प्रदेश में 4 सीटें आती हैं.

लालू की बेटी मीसा की भी किस्मत होगी बंद

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा गोरखपुर सीट से रवि किशन, मंडी सीट से कंगना रनौत के अलावा पंजाब से रवनीत सिंह बिट्टू, चरणजीत सिंह चन्नी, हरसिमरत कौर बादल, हंस राज हंस और मनीष तिवारी जैसे बड़े और चर्चित नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी. इस चरण में बिहार से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती और राम कृपाल यादव की किस्मत का भी फैसला इसी चरण में होगा. बिहार की काराकट सीट पर भी सभी की नजर है क्योंकि यहां से भोजपुरी सिनेमा के स्टार पवन सिंह निर्दलीय ही चुनाव लड़ रहे हैं.

 

About rishi pandit

Check Also

अरविंद केजरीवाल को झटका, अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से SC का इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को दी थी केजरीवाल को अंतरिम जमानत1 जून को समाप्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *