Bhopal ladli lakshmi yojana ladli lakshmi daughters in madhya pradesh will get one thousand rupees per month till marriage after 21 years: digi desk/BHN/भोपाल/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली लक्ष्मी बेटियों को 21 वर्ष के पश्चात विवाह तक एक हजार रुपए प्रति माह देने की योजना पर राज्य सरकार विचार कर रही है। लाड़ली लक्ष्मी योजना जन्म लेने से 21 वर्ष तक के लिए है। लाड़ली लक्ष्मी बेटी मेरी बेटी, उसके विवाह होने तक मेरी चिंता है। लाड़ली बेटी को कोई कमी नहीं होने देंगे। मुख्यमंत्री श्री राम नवमी पर बहन-बेटियों से संवाद कर रहे थे। सीएम ने कहा कि 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं के लिए है लाड़ली बहना योजना है।
सीएम चौहान ने कहा कि समाज बेटियों के बिना विकास नहीं कर सकता। स्थानीय निकायों में 50 प्रतिशत से अधिक स्थानों पर बहनें आई हैं, वहीं पुलिस में उनकी भर्ती से महिला सशक्तिकरण का कार्य आसान हो रहा है।उन्होंने कहा कि आज महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, डाक्टर, लाड़ली लक्ष्मी बेटी और विद्यार्थी वर्ग से बातचीत कर प्रसन्न हूं। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को रामनवमी पर जनजातीय संग्रहालय प्रांगण में महिला सरपंच, खिलाड़ी, पुलिस अधिकारी, चिकित्सक, स्व-सहायता समूह की दीदी और छात्राओं से महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयाम पर संवाद कर रहे थे।उन्होंने बहन और बेटियों को शक्ति पर्व नवरात्रि और रामनवमी की बधाई दी और राज्य सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों के प्रभाव और निर्णयों की पृष्ठभूमि से अवगत करवाया। यह चर्चा-सत्र लगभग एक घंटे तक चला, जिसमें बहन और बेटियों ने मुख्यमंत्री से सवालों के माध्यम से महिला-कल्याण से जुड़ी जिज्ञासाओं का जवाब प्राप्त किया।मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बहनों को अक्सर कुछ परिस्थितियों में अवकाश की आवश्यकता होती है। इसके देखते हुए हमने महिला कर्मियों के लिए अतिरिक्त सात दिन के अवकाश का प्रविधान किया है। हमारा कर्त्तव्य है कि ऐसी व्यवस्था हो जिससे बहनों को विवश और लाचार न होना पड़े, वे अबला नहीं सबला बने। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज, माताओं और बहनों का ऋणी है। वे सृष्टि का निर्माण करती हैं। उनका ऋण ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन से उतार सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछे सवाल
नवरात्रि के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बहनों की चौपाल लगाई। इस दौरान विविध क्षेत्रों में कार्यरत नौ महिलाओं ने किए मुख्यमंत्री से भिन्न- भिन्न प्रश्न किए। मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछने वाली विविध क्षेत्र की महिलाओं में भोपाल के ग्राम मेंडोरी की सरपंच जागृति पाल, महिला थाना भोपाल की निरीक्षक अंजना धुर्वे, छात्र वैदेही सिंह चौहान, मालती अस्पताल की डाक्टर निधि रौनक सहिता, आरती उमरिया गृहणी, जूडो खिलाड़ी मोनिका परोची, लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत नूतन कालेज भोपाल में प्रवेशी छात्रा निकिता प्रजापति, पीडब्ल्यूडी कार्यालय भोपाल एनएच जोन में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर कीर्ति निगम और सागर आजीविका स्वयं सहायता समूह, फंदा की अध्यक्ष प्रीति श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से प्रश्न किए थे। इन प्रश्नों का मुख्यमंत्री ने एक-एक कर जवाब दिया।