Wednesday , January 15 2025
Breaking News

MP: ट्रक ने छात्रा को घसीटने के बाद रौंदा, लोगों ने वाहन में की तोड़फोड़, आग लगाने का प्रयास

Jabalpur news truck trampled the girl student after dragging her for 30 meters: digi desk/BHN/जबलपुर/ कटंगी बोरिया निवासी अंकिता सेन (21) की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक सीजी 08 एल 3090 में फंसकर वह करीब 30 मीटर तक घिसटती रही। जिसके बाद उसके सिर को कुचलता हुआ ट्रक आगे बढ़ गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी तथा आग लगाने की कोशिश की। ट्रक चालक रियाजुद्दीन (32) निवासी मोहदा हमीरपुर के साथ मारपीट की कोशिश भी की गई। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर चालक को हिरासत में ले लिया। ट्रक को जब्त कर कटंगी थाने ले जाया गया।

कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह ने बताया कि बोरिया निवासी अंकिता मंगलवार को बाजार गई थी। तभी कटंगी की तरफ से पहुंचे ट्रक के चालक ने अंकिता को पीछे से टक्कर मार दी। अंकिता के सिर को कुलचता हुआ ट्रक आगे निकल गया। तक तक स्थानीय नागरिकों ने ट्रक को घेर लिया। ट्रक में तोड़फोड़ कर आग लगाने का प्रयास किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। अंकिता के स्वजन भी मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, मोटर व्हीकल एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की गई है।

About rishi pandit

Check Also

जिला पर्यटन विशेष: रमदहा जलप्रपात जिले का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी उत्तर छत्तीसगढ़ में स्थित रमदहा जलप्रपात वास्तव में एक आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *