MP, mandla father of ghoreghat panchayat school absconding hostel superintendent arrested: digi desk/BHN/मंडला/जिले के मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरेघाट पंचायत के सेंट जोसेफ स्कूल के फादर और छात्रावास अधीक्षक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने गुरुवार को छात्रावास अधीक्षक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फादर (प्राचार्य) फरार है। छात्रावास में रहने वाले बच्चों को बाइबल पढ़ाने और चर्च ले जाने के साथ श्रम कराए जाने के मामले में यह कार्रवाई हुई है।
मवई थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक कुंवर सिंह को गुरुवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि फादर जीबी सेबेस्टियन फरार है। मवई पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक को न्यायालय में पेश किया है, जहां से 14 दिन की रिमांड मिल गई है।
यह है मामला
घोरेघाट ग्राम पंचायत स्थित आवासीय छात्रावास में मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भोपाल के सदस्य ओमकार सिंह व अनुराग पांडेय ने जिला प्रशासन की टीम के साथ चार मार्च को औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान यह पाया गया कि छात्रावास में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं और बच्चों से श्रम कराया जाता है। उन्हें बाइबल पढ़ाई जाती है और चर्च भी ले जाया जाता है। आयोग के सदस्यों ने इस संबंध में किशोर न्याय बोर्ड, मंडला के सदस्यों से मुलाकात की और इसकी जानकारी दी। बाल कल्याण समिति, मंडला के सदस्य योगेश पाराशर की रिपोर्ट पर दोनों के विरुद्ध बुधवार को मामला दर्ज किया गया है।