उमरिया, भास्कर हिंदी न्यूज़/ बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली रेंज में गुरुवार को एक बाघ शावक की मौत हो गई। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लगभग आठ माह के मादा शावक की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। जानकारी के अनुसार उसका शव लमनहा हार बीट आरएफ 374 में मिला है। इस संघर्ष के दौरान एक अन्य बाघ के घायल होने की भी आशंका जताई गई है, जिसे वन अमला तलाश रहा है।
दूसरे बाघ के पदचिन्ह मिले
एसडीओ बांधवगढ़ सुधीर मिश्रा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती दल की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण के तय मापदंडों के अनुसार घटनास्थल की जांच की।डाग स्कवाड को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर दूसरे बाघ के पदचिन्ह और मृत शावक का रक्त मिला है। निरीक्षण के बाद शावक का शव उठाया गया और पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार कर दिया गया।