Saturday , July 6 2024
Breaking News

किसानों के समर्थन में जिला ट्रेड यूनियन का कोठी रोड में प्रदर्शन

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज।जिला ट्रेड यूनियन कौंसिल सतना के बैनर तले आज किसान आंदोलन के समर्थन में बीएसएनएल कार्यालय कोठी रोड में जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकरियों को सम्बोधित करते हुए टी यू सी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा में बताया कि आज पूरे देश को पता चल गया कि कृषि कानून में संसोधन के बहाने किस तरह सरकार अम्बानी/ अडानी को फायदा पहुंचाने का कार्य कर रही है। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसान स्वयं अपना भला नही चाहते परन्तु सरकार बल पूर्वक उनका भला करना चाहती है, किसान इतनी भीषण ठंड में पिछले 14 दिनों से सड़कों पर बैठा है सरकार को तत्काल इस कानून को वापस लेना चाहिए। सी आई टी यू के सचिव वीरेंद्र सिंह रावल ने बताया कि अगर ये कानून लागू हो गया तो किस तरह से कार्पोरेट किसानों का शोषण करेंगे और किसानों को खुद उसकी ही जमीन पर मजदूरी करने पर मजबूर कर देँगे। टी यू सी सी के अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि सरकार किसानों के हित की बात न करके अम्बानी/ अडानी की कठपुतली बन गयी है, इस कानून को तत्काल वापस लेना चाहिए।
प्रदर्शनकारियों में मुख्य रूप से म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रमेन्द्र गौतम,राजेन्द्र श्रीवास्तव,देवेंद्र मिश्रा, राजकुमार उपाध्याय,वीरेंद्र मिश्रा, सी आई टी यू के वीरेंद्र सिंह रावल, विक्रम सिंह,टी यू सी सी के कॉमरेड अरुण प्रताप सिंह, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, आनन्द कुमार,इंद्रकुमार,बीएसएनएल एम्प्लाइज यूनियन के ताज मोहम्मद, हर प्रदास कुशवाहा, मनोज कुमार ,आर के पाण्डेय, फूलचंद,रवि कुमार पाठक, रमेश कुमार झल्ली बाई, प्रेमवती लखेर इत्यादि उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *