Friday , July 5 2024
Breaking News

पंचायत समिति चुनाव में कांग्रेस 249, भाजपा 220, जिला परिषद में कांग्रेस 11, भाजपा 5

Rajasthan Panchayat Election Results:jaipur/ राजस्थान में आज 21 जिलों में हुए पंचातय चुनावों के परिणाम घोषित होना शुरू हो गए हैं। अब तक प्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस, भाजपा के मुकाबले आगे नजर आ रही है। अब तक घोषित चुनाव परिणाम में पंचायत समिति सदस्य कांग्रेस के 249 और भाजपा के 220 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं निर्दलीय व अन्य के खाते में 67 सीटें गई है। जिला परिषद सदस्य के लिए कांग्रेस को 11 व भाजपा को 5 सीटों पर अब तक सफलता मिल चुकी है। दोपहर 3 बजे तक तस्वीर पूरी तरह साफ होगी। 21 जिलों के में 636 जिला परिषद व 4371 पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ ही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

सीकर,राजसमंद, प्रतापगढ़, उदयपुर,अजमेर,बांसवाड़ा, भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़, नागौर, बीकानेर, बूंदी, चुरू, हनुमानगढ़, टोंक, झुंझुनूं, जैसलमेर, जालोर,पाली आदि 21 जिलों के जिला परिषद सदस्यों व पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना हो रही है। किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के तहत अतिरिक्त सुरक्षा के बीच मतणना हो रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

National: नारायण साकार के पीछे है ये पॉलिटिक्स..! आखिर क्यों नहीं कोई नेता खुलकर ले रहा बाबा को निशाने पर

National hathras stampede incident narayan sakar hari baba political forces leaders refraining from talking news …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *