Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna: नागौद विधानसभा में ग्राम पंचायत देवगुना से प्रारंभ हुई तीसरे दिन की विकास यात्रा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नागौद विधानसभा में तीसरे दिन की विकास यात्रा मंगलवार को देवगुना ग्राम पंचायत से शुरू हुई। यहां लाड़ली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस मौके पर जनपद अध्यक्ष अंजू सिंह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित झाड़े, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेन्द्र प्रताप सिंह, एसडीएम हेमकरण धुर्वे, जनपद सीईओ प्रभा टेकाम, मनीष प्रताप सिंह, भागवेन्द्र सिंह परिहार, नायब तहसीलदार आशीष शर्मा, परियोजना अधिकारी रविकांत शर्मा, सचिव तरुण मिश्रा सहित अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कलेक्टर अनुराग वर्मा ने ग्रामीण जनो को संबोधित करते हुए शासन की योजनाओ की जानकारी दी और लोगो से विकास यात्रा में सहयोग की अपील की।
तीसरे दिन नागौद विधानसभा की विकास यात्रा देवगुना से शुरु होकर कलावलपाठा, कड़िया, बंझिर, शिवरामपुर, गुढ़ा, बिचवा, अमिलिया, पन्नी, कुल्हरियाखुर्द, कोटराहीखुर्द, कोटराहीकला, कोरदरा, टटियाझिर, तिघरापाठा, खम्हरिया, मोहन्ना, गुंझिर, भुमरा, कारीमाटी, सखौंहाखुर्द, भुरुहरा, गड़री, मड़फई, पिपरा, महाराजपुर होते हुये झिरिया में समाप्त हुई। विकास यात्रा के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया। इनमें देवगुना पंचायत में राजाराम लोधी को गृह प्रवेश कराया गया। गुढ़ा में 3.24 लाख लागत और बिचवा ग्राम में 3.44 लाख लागत के सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया। इसी प्रकार ग्राम महाराजपुर में 6.21 लाख लागत की पीसीसी रोड और नाली निर्माण का भी शिलान्यास संपन्न हुआ।

नगरों का सुनियोजित विकास करना प्राथमिकता- विधायक विक्रम सिंह

गर परिषद कोटर के सभी वॉर्डों में निकाली गई विकास यात्रा


विकास यात्रा के तीसरे दिन विधानसभा रामपुर बघेलान की विकास रथ यात्रा का शुभारंभ नगर परिषद कोटर के वार्ड क्रमांक 1 से हुआ। वार्ड क्रमांक 1 से शुरु हुई विकास यात्रा ने नगर परिषद कोटर के सभी 15 वार्डो का भ्रमण किया और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से नगर परिषद के वार्डवासियों को अवगत कराया।
रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम सिंह तीसरे दिन कोटर मण्डल के नगर कोटर में विकास यात्रा में शामिल होकर नगरवासियों को संबोधित किया। विधायक श्री सिंह ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुये कहा कि नगरों के समुचित विकास के लिये मध्यप्रदेश सरकार कृत संकल्पित है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास का विजन तैयार कर नगरों का सुनियोजित तरीके से विकसित करने का काम किया है। उन्होने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के माध्यम से बडे-बडे शहरों को बहुत आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के साथ ही छोटे नगरों का विकास करने के लिए प्रदेश सरकार योजनाओं को क्रियान्वयन कर रही है। मध्यप्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को निरंतर लाभ मिल रहा है। विधायक विक्रम सिंह ने नगर परिषद कोटर के वार्डों में घूमते हुए नगरवासियों की समस्याओं के निराकरण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान डॉ पुष्पेन्द्र मिश्रा, प्रभाकर तिवारी, पार्षद राजमणि कोल, राजेन्द्र गौतम, पूर्व पार्षद रविता सिंह तिवारी, पूर्व पार्षद नागेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद अनूप तिवारी, पार्षद कुंजीलाल चैधरी, पार्षद पंकज कुशवाहा, शेरसिंह बघेल, डॉ रमेश मिश्रा, एआरटीओ सतना संजय श्रीवास्वत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी कोटर शैलेन्द्र सिंह, देवरत्नम सोनी, विक्रम सिंह, देवराज गोस्वामी एवं नगरवासी मौजूद रहे।

मैहर विधानसभा के 6 गांवों में निकली विकास यात्रा

प्रदेश के सभी गांवो और शहरों में विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यों के साथ हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का हितलाभ सुनिश्चित कर विकास यात्राओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। विकास यात्रा के पहले और दूसरे दिन के सफल आयोजन के उपरांत तीसरे दिन मैहर विधानसभा के 6 गांवों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें धनेड़ीखुर्द, बिनैका, पकरिया, गुगड़ी, पाला और रोहनिया खुर्द ग्राम पंचायत शामिल है। विकास यात्रा के दौरान धनेड़ीखुर्द में डीएमएफ मद से 10 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवन का शिलान्यास, बिनैका में 9.8 लाख रुपये लागत के पुस्तकालय का लोकार्पण तथा गुगड़ी में 3.42 लाख रुपये की पीसीसी रोड का लोकार्पण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह, श्रीकांत चतुर्वेदी, एसडीएम धर्मेन्द्र मिश्रा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

विकास रथ यात्राः चौथे दिन 62 ग्राम पंचायतों और 4 नगरीय वार्डों में निकलेगी विकास यात्रा

/मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में 5 फरवरी से 25 फरवरी तक विकास यात्रा का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सतना जिले के निर्धारित रुट चार्ट के अनुसार चौथे दिन 8 फरवरी को 62 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिक निगम सतना के 4 वार्डो में विकास यात्रा निकाली जायेगी।
राज्य शासन के निर्देशानुसार तीसरे दिन जिले में यह विकास यात्रा सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 6 बजे तक निकाली जाएगी। जिसमें 62 ग्राम पंचायत कव्हर होंगी। विकास यात्रा के रुट चार्ट के अनुसार विधानसभा रैगांव की 6 ग्राम पंचायतों खम्हरियाखुर्द, धौरहरा, अकौना-साठिया, कतकोनकला, बसुधा, कचनार, मैहर की 6 ग्राम पंचायतों तिघराखुर्द, कुठिलगवां, सुहौला, अमदरा, नौगवां, खेरवासानी, चित्रकूट विधानसभा की 6 ग्राम पंचायतों कौंहारी, गोपालपुर, जवारिन, बरौंधा, शाहपुर, अर्जुनपुर तथा अमरपाटन की 20 ग्राम पंचायतों हिनौती, मतहा, ढेंगरहा, बिहारगंज, जुड़मानी, बिजुरी, खोढ़री, ठडघटिया, कोठार, झोपा, जिगना, हिनौता, पदमी, अमिलिया, सगौनीखुर्द, सगौनीकला, शहिपुरा, पगरा, भितरी और जोवा ग्राम में विकास यात्रा निकलेगी। इसी प्रकार विधानसभा नागौद की 17 ग्राम पंचायतों में तीसरे दिन विकास यात्रा निकाली जायेगी। इनमें सेमरी, बरेठियाकोठार, पतौड़ा, बरेठिया उबारी, पथरौंधा, बैरागल, श्यामनगर, खैरी, भिटारी, तुर्कहा, जाखी, लखमद, अमदरी, मझोखर, कोनी, कुलगढ़ी और कोल्हुवा ग्राम शामिल हैं।
विकास यात्रा चौथे दिन सतना विधानसभा क्षेत्रातंर्गत नगर पालिक निगम सतना के वार्ड क्रमांक 11, 12, 14, 15 को कव्हर करेगी। जिसके अनुसार विकास यात्रा घूरडांग हाई स्कूल से बस्ती होते हुये, सीमेंट फैक्ट्री के पीछे वाले मार्ग से सेमरिया रोड, बदखर बस्ती, पॉलिटेक्निक कॉलेज के दक्षिणी मार्ग से खेरमाई मंदिर के सामने वाले मार्ग से होते हुये आरपीएस स्कूल, चार मंदिर वाली गली से मंडी रोड, जेल रोड होते हुये ओपेन जेल की पीछे वाली बस्ती में समाप्त होगी। जबकि रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 7 ग्राम पंचायतों चित्तगढ़, देवरा क्रमांक-1, बिहरा क्रमांक-1, खाम्हा, लौलाछ, थथौरा और गोलहटा में विकास यात्रा निकाली जायेगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *