सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण 2023 के लिये कार्यक्रम जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के प्रावधानों के तहत जिले की जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार कराये जाने रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किये हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार जनपद पंचायत सोहावल के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सुरेश कुमार गुप्ता को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार बीके मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जनपद पंचायत नागौद के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा.) धीरेन्द्र सिंह को रजिस्ट्रीकरण और प्रभारी तहसीलदार को हिमांशु भलावी को सहा. रजिस्ट्रीकरण, उचेहरा के लिये अनु.अधि.(रा.) हेमकरण धुर्वे को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार मीनाक्षी जायसवाल को सहा. रजिस्ट्रीकरण, मैहर के लिये अनु.अधि.(रा.) धर्मेंद्र मिश्रा को रजिस्ट्रीकरण और तहसीलदार मानवेंद्र सिंह को सहा. रजिस्ट्रीकरण, रामनगर के लिये अनु.अधि.(रा.) राजेश कुमार मेहता को रजिस्ट्रकरण और तहसीलदार लच्छराम जांगड़े को सहा. रजिस्ट्रीकरण, अमरपाटन के लिये अनु.अधि.(रा.) कमलेश कुमार पांडेय को रजिस्ट्रीकरण और प्रभारी तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा को सहा. रजिस्ट्रीकरण, रामपुर बघेलान के लिये अनु.अधि.(रा.) सुधीर कुमार बैक को रजिस्ट्रीकरण और प्रभारी तहसीलदार अजयराज सिंह को सहा. रजिस्ट्रीकरण तथा जनपद पंचायत मझगवां के लिये अनुविभागीय अधिकारी (रा.) प्रभाशंकर त्रिपाठी को रजिस्ट्रीकरण और प्रभारी तहसीलदार नितिन कुमार झोंड़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियुक्त सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रमानुसार सौंपी गई जनपद पंचायतों के ग्राम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची की तैयारी का कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे।
Tags election election mp mp MP News satna satna news vindhya vindhya news voter list
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …