BJP leader kailash vijayvargiya said allegations of superstition on dhirendra shastri are wrong why is there no talk at javra dargah: digi desk/BHN/इंदौर/ बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने के आरोपों को खारिज करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय उनके पक्ष में उतर आए हैं। भाजपा नेता ने कहा है कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश के बारे में मुझे जानकारी है। मैंने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का इंटरव्यू देखा है। उन पर अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगाना गलत है।भाजपा नेता विजयवर्गीय ने कहा कि जावरा दरगाह में लोग जमीन पर लोटते और पीटते हैं, लेकिन इस बारे में कोई बात नहीं करता। क्या किसी ने जावरा पर सवाल किया है? एक हिंदू महात्मा के सामने इस तरह की घटना होती है तो प्रश्नचिन्ह उठाए जाते हैं। विजयवर्गीय ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने विश्वास की बात कही है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा है कि यह मेरा चमत्कार नहीं है, यह मेरे इष्ट का चमत्कार है। मुझे हनुमानजी और संन्यासी बाबा पर विश्वास है। सब कुछ उनकी कृपा से ही होता है। मैं तो कुछ भी नहीं। मैं तो उनका छोटा-सा साधक हूं।
इसी इंटरव्यू के आधार पर भाजपा नेता ने कहा कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर इस तरह के आरोप लगाना है। सनातन धर्म में उनके जैसे बहुत सारे लोग हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा में विपक्ष के नेता डा. गोविंदसिंह की ओर से पंडित धीरेंद्र कृष्ण के खिलाफ बयानबाजी के बाद भाजपा नेता का यह बयान आया है। उन्होंने कांग्रेस नेता सिंह के आरोपों को निराधार बताते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश के पक्ष में बात रखी।