Cricket ind vs nz 2nd odi match score update match updates rohit sharma shubman gill tom latham: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ भारत ने वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया है। रायपुर के शहीद वीर स्टेडियम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 109 रनों का टारगेट दिया है। कीवी 34.3 ओवर में 108 रन पर सिमट गई। पहले ओवर में ही एलेन को शून्य पर पेवेलियन लौटाने के बाद गेंदबाजों ने दसवें ओवर तक पांच बल्लेबाजों को पेवेलियन लौटा दिया था। सातवें विकेट के लिए ग्लेन फिलिप्स और ममिचेल सेंटनर की 47 रनों की साझीदारी ने स्कोर बोर्ड को 100 रनों के ऊपर ले जाने में अहम भूमिका निभाई।
हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने भी दो-दो विकेट लेकर शामी के तीन विकेट चटखाने के अभियान को मजबूती दी। जिसके हाथ में गेंद आई उसने विकेट चटकाई। मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव ने भी एक-एक विकेट सफलता मिली। जवाब में भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट पर जीत हासिल कर ली। रोहित शर्मा 51 रन बनाकर आउट हुए। रोहित ने शुभमन गिल के साथ 72 रन की पार्टनरशिप की। विराट कोहली 11 रन बनाकर मिचेल सैंटनर का शिकार बने।
मोहम्मद शमी ने बनाया रिकॉर्ड
मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी के 87 मैचों में 159 विकेट हो गए हैं। उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और मनोज प्रभाकर को पीछे छोड़ा। नेहरा के 120 वनडे में 157 विकेट हैं जबकि प्रभाकर ने 130 वनडे में 157 विकेट लिए। बता दें कि वनडे क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम दर्ज है। कुंबले ने 271 मैचों में 337 विकेट लिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ 229 मैचों में 315 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं। अजित अगरकर 191 मैचों में 288 विकेट के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। जहीर खान 200 मैचों में 282 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। हरभजन सिंह 236 मैचों में 269 विकेट के साथ टॉप-5 की लिस्ट को पूरा करते हैं।
रोहित के लिए गजब की दीवानगी, गले मिलने मैदान में घुसा प्रशंसक
न्यूजीलैंड में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 109 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की। रोहित शर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल जब क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे, इसी दौरान एक अलग नजारा देखने को मिला। रोहित शर्मा का एक प्रशंसक खुद को रोक नहीं पाया और सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया। प्रशंसक को मैदान में ऐसे भागता देख रोहित शर्मा और शुभमन गिल के साथ न्यूजीलैंड के सभी खिलाड़ी भी हैरान हो गए, क्योंकि यह सुरक्षा से जुड़ा मामला है। लेकिन जब प्रशंसक को रोहित शर्मा से गले मिलते देखा तो सभी समझ गए कि ये रोहित का फैन है। इसके बाद सुरक्षाकर्मी तुरंत अलर्ट हो गए और युवक को मैदान के बाहर ले गए।