Tuesday , May 14 2024
Breaking News

Satna: 25 जनवरी को मनाया जायेगा सतना का गौरव दिवस, 22 से शुरु होंगे रंगारंग कार्यक्रम


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना नगर का गौरव दिवस 25 दिसंबर को मनाया जायेगा। सतना नगर गौरव दिवस के अवसर पर 22 जनवरी से 25 जनवरी तक रंगारंग कार्यक्रम, प्लाग रन, खेल प्रतियोगितायें, व्यंजन प्रतियोगितायें आयोजित होंगी। साथ ही स्थानीय छात्र-छात्राओ एवं कलाकारों द्वारा गीत-संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जायेगी। गौरव दिवस पर देश के विख्यात कवि, हास्य कलाकार एवं फिल्मी जगत के गायक भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

22 जनवरी के कार्यक्रम

सतना गौरव महोत्सव अंतर्गत 22 जनवरी को प्रातः 7 बजे नगर पालिक निगम सतना से स्टेशन रोड होते हुये दादा सुखेंद्र सिंह स्टेडियम तक स्वच्छता के संदेश के साथ प्लाग रन से गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसी प्रकार सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक वॉलीबॉल, बलून दौड़, बैडमिंटन, शटल दौड़, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, रस्साकसी, कुर्सी दौड़, दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बीटीआई ग्राउंड में बघेली एवं अन्य व्यंजनों पर आधारित प्रतियोगिता आयोजित होगी। सायंकालीन कार्यक्रम में सायं 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा गीत-संगीत (ऑर्केस्ट्रा) के रंगारंग कार्यक्रम होंगे।

23 जनवरी के कार्यक्रम

सतना गौरव दिवस अंतर्गत 23 जनवरी को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक धवारी स्टेडियम में मीडिया एवं प्रशासन के बीच क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इसी प्रकार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक अमृत पार्क सतना में स्कूली छात्रों द्वारा पेंटिंग, रंगोली एवं पतंगबाजी प्रतियोगिता होगी तथा बीटीआई ग्राउंड में सायं 7 बजे से सायंकालीन कार्यक्रम में प्रसिद्ध संवाद लेखक एवं गीतकार मनोज मुंतशिर एवं स्टैंडअप कॉमेडियन रवीन्द्र जॉनी की प्रस्तुतियां होंगी।

24 जनवरी के कार्यक्रम

सतना गौरव दिवस अंतर्गत 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक टाउन हाल में सतना पर आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन आधारित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता, ‘सामाजिकता एवं सृजनात्मक’ पर सोशल मीडिया का प्रभाव विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता, युवाओं की दृष्टि में ‘सतना का भविष्य’ संवाद, शहर के सबसे स्वच्छ शैक्षणिक संस्थान, सबसे स्वच्छ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सबसे स्वच्छ-सुंदक टैरिस/गॉर्डेन, सबसे स्वच्छ शासकीय कार्यालय, सबसे स्वच्छ खाली प्लॉट विषय पर प्रतियोगिता आयोजित होगी। इसी प्रकार सायंकालीन कवि सम्मेलन कार्यक्रम सायं 7 बजे बीटीआई ग्रांउड में शुरु होगा। जिसमें पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, पद्मश्री डॉ सुनील जोगी, दिनेश बावरा, शंशिकांत यादव, पद्मिनी शर्मा, मनवीर मधुर, अपूर्वा चतुर्वेदी एवं रोहित शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

25 जनवरी-गौरव दिवस के कार्यक्रम

सतना गौरव महोत्सव अंतर्गत 25 जनवरी को बीटीआई ग्राउंड में गौरव दिवस के मुख्य अतिथि की उपस्थिति में कार्यक्रम एवं समरसता भोज आयोजित होगा। कार्यक्रम में सतना शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सतना शहर का नाम रोशन करने वाले स्थानीय विभूतियों, सतना शहर को बेहतर बनाने का संकल्प लेने वाले व्यक्तियों, संगठनों को सम्मानित किया जायेगी। गौरव दिवस पर नगर के घरों एवं प्रतिष्ठानों में नागरिकों द्वारा दीप जलाया जायेगा। सायंकालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में फिल्मी जगत के सुप्रसिद्ध गायक सुदेश भोसले अपने साथी कलाकारों के साथ सायं 7 बजे से बीटीआई ग्राउंड में प्रस्तुति देंगे।

गणतंत्र दिवस पर शुष्क दिवस घोषित

राज्य शासन द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी अनुराग वर्मा द्वारा जारी आदेशानुसार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सतना जिले में पूर्णतः शुष्क दिवस घोषित अवधि में जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें, वाईन की फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), होटल बार (एफएल-3), विदेशी विनिर्माण इकाई (एफएल-9), देशी मद्य भाण्डागार इकाईयां पूर्णतः बंद रखी जायेंगी। मदिरा दुकानों पर बिक्री पूर्णतः निषेध रहेगी एवं संपूर्ण जिले में मदिरा का परिवहन निषिद्ध रहेगा। कलेक्टर ने निर्देश दिये है कि शुष्क दिवस में कहीं भी मदिरा का अवैध विक्रय न हो, यह सुनिश्चित करें तथा इसकी सतत् निगरानी की जाये।

जनपद सोहावल में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन 16 फरवरी को

मध्यप्रदेश सरकार की अत्यंत महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत जनपद पंचायत सोहावल में 16 फरवरी 2023 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया जाना है। जिसके अंतर्गत 18 वर्ष की उम्र पार कर चुकी युवतियां एवं 21 वर्ष की उम्र पार कर चुके युवक सम्मेलन में विवाह हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी 2023 है। सीईओ जनपद सोहावल एमएल प्रजापति ने बताया कि योजना अंतर्गत वधु को 11 हजार रुपये की राशि का चेक एवं तकरीबन 38 हजार रुपये की उपहार सामग्री शासन द्वारा प्रदान की जायेगी।

कमिश्नर संभागीय बैठक में 24 जनवरी को करेंगे समीक्षा

संभागीय समीक्षा बैठक 24 जनवरी को दोपहर 12 बजे से कमिश्नर कार्यालय सभागार रीवा में आयोजित की गई है। बैठक में कमिश्नर अनिल सुचारी कमिश्नर्स-कलेक्टर्स कान्फ्रेंस के एजेण्डा बिन्दुओं पर विभागवार समीक्षा करेंगे। सभी संबंधित अधिकारियों को एजेण्डा बिन्दुओं की अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थिति के निर्देश दिए गए हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: लाइव तस्वीरों के जरिये राजनैतिक दल एवं उम्मीदवारों के प्रतिनिधि कर रहे स्ट्रांग रूम की निगरानी

37 सीसीटीव्ही कैमरों से रखी जा रही स्ट्रांगरूम पर नजर सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकसभा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *