Thursday , May 16 2024
Breaking News

Crime: पुलिस ने संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लिया, दलाई लामा को दी थी धमकी

Bihar police detain suspected chinese woman in connection with alleged threat to tibetan spiritual leader dalai lama: digi desk/BHN/ बोधगया/ दलाई लामा की जासूसी कर रही संदिग्ध चीनी महिला को बिहार पुलिस ने बोधगया से हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बोधगया के कालचक्र ग्राउंड के बाहर इस महिला को हिरासत में लिया। इसी जगह पर दलाई लामा हर रोज प्रवचन देने आते हैं। पुलिस के मुताबिक, इस संदिग्ध महिला जासूस की उम्र लगभग 50 साल है और उसका नाम सॉन्ग शियाओलान (Song Xiaolan) बताया गया है। इससे पहले ये 2019 में भारत आई थी और कुछ दिनों बाद चीन वापस लौट गई थी। इसके बाद वह दोबारा भारत आई है। इससे पहले बिहार पुलिस ने इस चीनी महिला का स्कैच जारी किया था और बोधगया में दलाई लामा की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। आरोपों के मुताबिक, इस महिला ने बौद्ध धर्मगुरु को धमकी दी थी।

बिहार में हैं दलाई लामा

बता दें कि दलाई लामा इन दिनों बिहार में ही हैं। दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी। उन्होंने यहां गर्भगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की और बोधिवृक्ष के नीचे साधना भी की। उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई थी। लेकिन दलाई लामा रोज प्रवचन देने आते हैं। इस बीच धमकी को लेकर दलाई लामा ने कहा कि मुझमें क्रोध भड़काने वालों के प्रति कोई दुर्भावना नहीं है। बता दें कि दलाई लामा करी ब एक महीने तक बोधगया प्रवास पर हैं। इस दौरान उनकी सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। धमकी मिलने के बाद तिब्बत मंदिर से लेकर महाबोधि मंदिर तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और कई जगहों पर सीसीटीवी लगाये गये हैं।

About rishi pandit

Check Also

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट

दक्षिण एशिया में 2023 में हुए 97 प्रतिशत विस्थापन के लिए मणिपुर हिंसा जिम्मेदार: रिपोर्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *