Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास कार्यकर्ताओं ने हेमू कालाणी पार्क सिंधी कैंप में किया पौधारोपण

खेरमाई मंदिर में रोपे पौधे व सफ़ाई की बनी योजना

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ आज प्रातः पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने सरिया टोला नरो पहाड़ रोड पर माधवगढ़ में विगत दिनों पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा 75 फलदार पौधारोपण किया गया था।
पौधों की देखरेख साफ सफाई कंपोस्ट खाद डालने के लिए ग्रीन एंबुलेंस के द्वारा रोपण किए गए पौधों की साफ-सफाई देखरेख की गई।ज्ञातव्य हो कि अपना सपना हरा भरा सतना अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण एक मुहिम के तहत चलाया जा रहा है ।जिसमें विभिन्न स्थानों पर लोगों के जन्म दिवस, पुण्यतिथि व अन्य अवसरों पर किया जा रहा है। आज का यह अभियान क्रिस्टल क्राप प्रोटेक्शन लिमिटेड के सौजन्य से सतना में किया जा रहा है ।
तदुपरांत सेवा न्यास के कार्यकर्ता अमर शहीद हेमू कल्याणी पार्क सिंधी कैंप में पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के सक्रिय कार्यकर्ता श्रीमती मधु बाल्मिकि की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर ऊमर, बरगद, पीपल, आंवला, एवं नीम के पौधों का रोपण किया गया।

इनकी रही उपस्थिति

इस दौरान प्रमुख रूप से श्रीमती मनीषा सिंह, संजय तीर्थवानी, महेंद्र तिवारी, कमलेश्वर अग्रवाल, पुष्पराज कुशवाहा, नितिन मिश्रा, संजय गुप्ता माधवगढ़, गोपाल जी बाल्मिक, मधु बाल्मिक, शिल्लु यादव, बलराम गुप्ता, शिवा पटेल, श्रीमती अर्चना पटेल, श्रीमती शीलम सैनी, डोला सोनी, डॉ राजेश समदड़िया, कु. प्रीति रैकवार, अभिषेक सेन, शुभम बढ़ौलिया, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों सेवा न्यास कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने जिला चिकित्सालय परिसर में जरूरतमंदों को किया कंबल वितरण

  • न्यास में पधारे अतिथियों का किया सम्मान*
  • भगवान धन्वंतरि जी का चित्र भेंटकर पन्ना, रीवा एवं सीधी के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया*

पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने दो दिवसीय सतना प्रवास के दौरान अनेक संस्थाओं व लोगों के समूहों से भेंट की। इसी कड़ी में जिला चिकित्सालय परिसर सतना में पहुंचकर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किये। आज भी अनेक लोग जो कि खुले आसमान के नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं ऐसे वृद्धजनों को शीतलहर ठंड से बचाव के लिए कंबल उड़ाकर उनका हाल-चाल जाना। उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
धीरेंद्र सिंह परमार जी अतिरिक्त महाधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली ने पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा किए जा रहे राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों की सराहना की गई।
सेवा न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने नेह निकुंज रीवा रोड कार्यालय में पन्ना, रीवा, सीधी एवं सतना से पधारे हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्, धन्वंतरि भगवान का चित्र एवं पंचम पुष्प स्मारिका पुस्तिका भेंट कर सम्मान किया गया।
इस दौरान अतिथियों ने कहा कि पं.गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास के द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में चाहे वह वृक्षारोपण हो, महिला स्वास्थ्य के बारे में सेनेटरी पैड वितरण हो या उत्कृष्ट छात्रों के सम्मान की बात हो, दूरदराज गांव देहात में रहने वाले प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सतना हाफ मैराथन दौड़ जैसे ऐतिहासिक कार्य किए जा रहे हैं। इसकी जितनी तारीफ़ की जाए वह कम है।
बहुत ही कम समय में समाज सेवा के क्षेत्र में सेवा न्यास के द्वारा जो उच्च आयाम अर्जित किए हैं , आने वाली पीढ़ी के लिए सदैव मार्गदर्शन का काम करते रहेंगे।आज की पीढ़ी को हम सबको नर की सेवा करना चाहिए इससे भगवान प्रसन्न होते हैं।

इस अवसर पर रीवा से पधारे डॉक्टर रुपेश मिश्रा, डॉक्टर के के त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह परमार, बृजेंद्र गौतम, डॉ राजेंद्र मिश्रा, शंकर दयाल त्रिपाठी, तरुण पाठक , धीरज खरे , शिवकुमार त्रिपाठी, सचिन त्रिपाठी, अशोक तिवारी, बुद्धसेन पटेल , विजय कुमार द्विवेदी, श्रीमती मनीषा सिंह, महेंद्र तिवारी, श्याम लाल गुप्ता श्यामू, नितिन मिश्रा, बलराम गुप्ता, अनिल सैनी, अशोक तिवारी, बुद्ध सेन पटेल, शिवा पटेल, अनुराग तिवारी, राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों कार्यकर्ता पन्ना, सतना, रीवा, सीधी के उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *