Actor sonu sood visited lord mahakal in ujjain with his wife: digi desk/BHN/उज्जैन/ शुक्रवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद ने सपरिवार ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में भगवान महाकाल की पूजा-अर्चना की।
मंदिर के बाहर मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से सबकी खुशहाली तथा देश की तरक्की की प्रार्थना की है। उन्होंने कहा कि पिछले कोरोना काल में देश तकलीफों से गुजरा है, अब खुशहाली लौट रही है। इसलिए सब सावधानी बरतें तथा अच्छे से रहें।
सोनू सूद ने कहा कि भगवान महाकाल की कृपा से मैं पहले भी देश के साथ खड़ा था और अब भी खड़ा रहूंगा। मेरा नंबर वही है, जिस किसी को भी मेरी मदद की आवश्यकता होगी, मैं सदैव तत्पर रहूंगा।
फिल्मों के सवाल पर सोनू सूद ने कहा कि मेरी फिल्म फतह आने वाली है। फतह की फतह के लिए भी भगवान महाकाल से प्रार्थना की है। हालांकि सोनू पठान फिल्म पर उठ रहे विवाद के सवाल को टाल गए।
16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन के लिए मदद का आश्वासन
अभिनेता सोनू सूद स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी बीमारी से जूझ रहे 20 महीने के बच्चे अथर्व और उसके माता-पिता से भी मिले। अथर्व को एक खास प्रकार का इंजेक्शन लगना है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। अभिनेता सूद ने अथर्व के लिए सहायता देने का आश्वासन दिया।