Thursday , October 31 2024
Breaking News

‘सिटाडेल’ अभिनेत्री सामंथा ने बताया साधारण जिंदगी में है जादू

मुंबई,

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री सामंथा अपनी आगामी सीरीज ‘सिटाडेल : हनी बनी’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अपनी खुशी का इजहार उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बिंदास अंदाज में किया है।

तस्वीर के साथ ‘यशोदा’ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा ‘हर रोज की साधारण जिंदगी में जादू है।‘ साझा की गई तस्वीर में सामंथा बिना मेकअप किए काले रंग की पोशाक में नजर आ रही हैं। ‘सिटाडेल: हनी बनी’ का नया ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें वरुण धवन और सामंथा नजर आ रहे हैं। नया ट्रेलर एक्शन, प्रेम और रोमांच से भरा है।

सामंथा और वरुण सीरीज में साथी एजेंट होने के साथ ही एक रोमांटिक जोड़ी के रूप में नजर आए हैं। ‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है। सीरीज की कहानी को सीता आर मेनन और राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, काशवी मजूमदार, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार भी अहम रोल में हैं।

‘सिटाडेल: हनी बनी’ हॉलीवुड में बनी सीरीज ‘सिटाडेल’ की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है। उन्होंने कहा कि सीरीज के हर एक कैरेक्टर वास्तव में भरोसेमंद है, जो कि असाधारण परिस्थितियों में रखे गए सामान्य लोग हैं।

अभिनेत्री ने आगे कहा ‘सिटाडेल’ ने मुझे बहुत आकर्षित किया। मेरा यह भी मानना है कि शो को नब्बे के दशक में सेट करना एक शानदार कदम था। सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है। अभिनेत्री बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं।

इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है। एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है। किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है। ‘सिटाडेल : हनी बनी ‘7 नवंबर, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

 

About rishi pandit

Check Also

एक्ट्रेस सोमी अली ने बातचीत में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य कई मुद्दों पर बात की

मुंबई एक्ट्रेस सोमी अली ने बातचीत में सलमान खान के साथ अपने रिश्तों और लॉरेंस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *