Friday , November 1 2024
Breaking News

Weather Alert : अगले दो दिनों में ठंड बढ़ने के आसार, दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

Weather update imd alert for severe cold in north india and heavy rain in south india know the weather condition: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर भारत में पंजाब से लेकर दिल्ली और पूर्व में यूपी-बिहार तक जबरदस्त ठंड और कोहरे का असर दिख रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है। अगले दो दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंभीर ठंड की स्थिति बननेवाली है ।वहीं अगले दो दिनों में दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना है। IMD ने बताया कि 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे के दौरान नॉर्थवेस्ट इंडिया के ज्यादातर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 5-8 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया। इसके अलावा, हरियाणा, पंजाब और उत्तरी राजस्थान के इलाकों में दिन में काफी ठंड देखी गई है।

और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग ने सर्दी का अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले 48 घंटे तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि उसके बाद दो-तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि अगले दो से तीन दिनों तक हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। इस वजह से लोगों को सतर्क रहना होगा। वहीं, पंजाब, हरियाणा में 25-27 दिसंबर के बीच शीतलहर चलने की आशंका है। वहीं, कच्छ के इलाके में 24 और 25 दिसंबर को शीतलहर चलेगी।

इन इलाकों में होगी बारिश

वहीं, ठंड के बीच दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 25 और 26 दिसंबर को तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, दक्षिणी केरल के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। लक्षद्वीप में भी कुछ जगह मध्यम तो कुछ जगह भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

About rishi pandit

Check Also

पायलटों की सुरक्षा को 9 टीमों सहित एक हैलिकॉप्टर रहेगा तैनात, 2 नवम्बर से शुरू होगा पैराग्लाइडिंग विश्व कप

धर्मशाला पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में दूसरी बार दो नवम्बर से नौ नवम्बर तक आयोजित होने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *