Friday , May 17 2024
Breaking News

Kharmas 2022: 17 जनवरी से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, जानिए विवाह का शुभ मुहूर्त

Marriages will start from this auspicious time after kharmas know all the dates: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ खरमास 16 दिसंबर 2022 से शुरू हो चुका है। सनातन धर्म में खरमास को अशुभ माना जाता है। यह वजह है कि पूरे एक महीने तक किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य नहीं किया जाता है। विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों में पूरी तरह से रोक लग जाती है। आइये जानते हैं कि खरमास के बाद शादी-समारोह के लिए शुभ मुहूर्त कब से शुरू होगा। ज्योतिष गणना के अनुसार खरमास पूरा होने के बाद 17 जनवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक कुल 28 ऐसे शुभ मुहूर्त रहेंगे। जिनमें शादी-समारोह के कार्यक्रम संपन्न होंगे। 14 जनवरी 2023 को खरमास के बाद मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। तब सूर्य की स्थिति शुभ मानी जाएगी। वर्तमान समय में सूर्य धनु राशि में हैं।

शुभ मुहूर्त की तारीखें-

जनवरी

17, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी की तिथियों पर विवाह मुहूर्त का शुभ योग बन रहा है।

फरवरी

1, 6, 7, 8, 9, 10, 13, 15, 22, 23, 27 और 28 फरवरी में विवाह शुभ मुहूर्त निकल रहे हैं।

मार्च

1, 5, 6, 7, 8, 9, 11 और 14 मार्च को विवाह करना शुभ रहेगा. 15 मार्च 2023 से सूर्य मीन राशि में प्रवेश करेंगे जिसके कारण पुनः खरमास लग जाएगा।

अप्रैल

अप्रैल 2023 में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त कोई नहीं है।

मई

6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, और 30 मई तक विवाह के शुभ मुहूर्त रहेंगे।

जून

1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, और 27 जून यानी इस महीने के कुल 11 शुभ दिन रहेंगे।

4 महीने तक नहीं रहेगा कोई शुभ मुहूर्त

ज्योतिष गणना के अनुसार जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में शादी व अन्य कार्यों के लिए कोई शुभ दिन नहीं है। नवंबर और दिसंबर में शुभ तिथि है।

नवंबर

नवंबर 2023 में 23 नवंबर, 24, 27, 28, 29 नवंबर यानी कुल 5 शुभ दिन है।

दिसंबर

दिसंबर 2023 में 5 दिसंबर, 6, 7, 8, 9, 11 और 15 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ मुहूर्त है।

About rishi pandit

Check Also

बाबा केदारनाथ जाने का बना रहे हैं प्लान? जानें दिल्ली से क्या है आसान रूट

  उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध चारों धामों में से एक बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *