Saturday , November 30 2024
Breaking News

Satna: पंचायत उप निर्वाचन के लिये EVM का प्रदर्शन गांवों, हाटबाजारों में किया जाएगा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत उप निर्वाचन-2022 (उत्तरार्द्ध) के लिये ईव्हीएम का प्रदर्शन एवं संचालन की प्रक्रिया एवं जानकारी से आमजन को अवगत कराने लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये गये हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कहा गया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को प्रभावी एवं परिणामोन्मुखी बनाने के लिए मतदान के लिये आयोग द्वारा निर्धारित की गई व्यवस्थाओं से जन सामान्य, जनप्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों को भलीभॉति परिचित कराया जाना अत्यंत आवश्यक है।
इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्देश जारी किये गये है कि जिले में पंच पद के निर्वाचन मतपेटी से तथा सरपंच के पदों का निर्वाचन ईव्हीएम से सम्पन्न कराये जायेंगे। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए गांवों, ओर क्षेत्र के हाट-बाजारों, मेलों, विद्यालयों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, आंगनबाड़ियों क्षेत्रों में पूर्ण जांच एवं परीक्षण के उपरांत अभिप्रमाणित ईव्हीएम का विधिवत प्रदर्शन किया जाए और उसकी कार्यप्रणाली एवं संचालन की प्रक्रिया समझाई जाएं। इस कार्यवाही के दौरान प्रचार-प्रसार के लिए स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की उपस्थिति तथा कार्यवाही का अभिलेखीकरण भी सुनिश्चित किया जाए।

जैव विविधता पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जनवरी तक आमंत्रित

मध्यप्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा राज्य में जैव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय जैव विविधता पुरस्कार 2022 के लिए आवेदन 31 जनवरी 2023 तक आमंत्रित किए गये है। पुरस्कार के लिए शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थान प्रविष्टियां उप संचालक के माध्यम से किए जा सकते है। पुरस्कार के संबंध में जानकारी वेबसाइट www.mpsbb.in से प्राप्त की जा सकती है।

सुशासन सप्ताह का आयोजन 19 दिसंबर से

केन्द्रीय कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के द्वारा जारी दिशा-निर्देशानुसार प्रदेशयापी सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। सुशासन सप्ताह 19 दिसम्बर से शुरू होगा, जो 25 दिसम्बर तक जारी रहेगा। सप्ताह अवधि के दौरान प्रशासन गांव की ओर पर आधारित विभागो के माध्यम से क्रियान्वित गतिविधियों का लाभ स्थानीय स्तर पर पहुंचाने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदेश के समस्त संभागायुक्त, कलेक्टर एवं शासन के समस्त विभागों को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुये 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह (प्रशासन गांव की ओर-गुड गवर्नेंस सप्ताह) की गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देशों में कहा गया है कि सुशासन सप्ताह आयोजन अवधि के दौरान मूल उद्धेश्यों की प्राप्ति सुनिश्चित की जाये।

आभा आईडी बनवाने के अनेक फायदे

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आभा आईडी (हेल्थ कार्ड) बनवाने के अनेक फायदे हैं। उन्होने बताया कि हेल्थ कार्ड होने पर ईलाज के लिये हर जगह रिपोर्ट्स या पर्चियां ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें नागरिक का ब्लड ग्रुप, बीमारी की समस्या, दवाई और डॉक्टर से रिलेटेड सभी जानकारियां मौजूद होगी। नागरिक अपने सभी मेडीकल रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, नुस्खे और डायग्नोसिस दिखा सकेंगे, ऑनलाइन ईलाज टेलीमेडीसन, निजी डॉक्टर्स, ई-फॉर्मेसी और पर्सनल हेल्थ रिकॉर्ड जैसी सुविधायें मिल सकेंगी। इस कार्ड से बीमा कंपनियों को जोड़ा गया है, जिससे नागरिकों को बीमा का भी फायदा मिलेगा। मेडीकल रिकॉर्ड को अस्पताल, क्लीनिक और इंश्योरेस कंपनी के साथ आसानी से शेयर कर पायेंगे।

अप्रेन्टिसशिप मेले में 57 अभ्यर्थी चयनित

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आये 139 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य के बीडी तिवारी ने बताया कि अप्रेन्टिसशिप मेले में आयशर मोटर पीथमपुर भारत वेयर, एक्साइड बैटरीज धारा द्वारा 57 अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यतानुसार किया गया। इस अवसर पर टीपीओ अजय सिंह बागरी, कंपनी के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 8 से 10 दिसंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान

पल्स पोलियो जिला टास्क फोर्स की बैठक सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में 8 से 10 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *