MP congress will bring no confidence motion against shivraj government: digi desk/BHN/भोपाल/कांग्रेस विधायक दल 19 दिसंबर से प्रारंभ होने वाले विधानसभा सत्र में शिवराज सरकार को घेरने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाएगा। मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह की ओर से पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह को इसकी सूचना दे दी। 18 दिसंबर को आरोप पत्र दिया जाएगा। अब विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम तय करेंगे कि प्रस्ताव को सीधे स्वीकार कर लिया जाए या फिर पहले इसकी ग्राह्यता पर सदन में चर्चा कराई जाए।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने सरकार के विरुद्ध विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए नेता प्रतिपक्ष डा.गोविंद सिंह को जिम्मेदारी सौंपी दी। उन्होंने पूर्व विधायक पारस सकलेचा को सहयोगी बनाया। दोनों ने मिलकर विभिन्न् विभागों से जुड़े 180 बिंदू छांटे हैं।
18 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर होने वाले विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव में शामिल किए जाने वाले विषयों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सकलेचा का कहना है कि हमारे पास निर्माण कार्यों में अनियमितता, कारम बांध सहित अन्य सिंचाई परियोजनाओं की गड़बड़ी, युवाओं और कर्मचारियों के हितों की अनदेखी, स्वरोजगार योजनाओं का लाभ न मिलना, राशन वितरण और पूरक पोषण आहार में अनियमितता, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण के लाभ सेे वंचित रखने, ईं-टेंडरिंग घोटाले की जांच ठंडे बस्ते में डालने सहित कई मामले हैं। सरकार हर मोर्चे पर असफल रही है। अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग पर अत्याचार की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं। प्रदेश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का ऋण हो चुका है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि सरकार के विरुद्ध एक नहीं कई मामले हैं। प्रमाणिकता के साथ विषयों को सदन में उठाकर जवाब लिया जाएगा। सरकार के विरुद्ध आरोप पत्र 18 दिसंबर को प्रमुख सचिव को देंगे।