Wednesday , July 3 2024
Breaking News

दिल्‍ली व राजस्‍थान के बाद अब गुजरात में भी RT-PCR Test 800 रुपए में

 RTpcr test: अहमदाबाद/ दिल्‍ली व राजस्‍थान के बाद गुजरात में भी कोरोना की जांच के लिए निजी लैब में आरटी-पीसीआर टेस्‍ट की कीमत 800 रु तय कर दी गई है। जबकि घर जाकर टेस्‍ट करने की कीमत 1100 रु होगी। गांधीनगर में मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी की अध्‍यक्षता में हुई राज्‍य सरकार के कोर ग्रुप की बैठक के बाद उपमुख्‍यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि राज्‍य की निजी लैब में होने वाली कोरोना की रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पॉलिमरेस चेन रिएक्शन [आरटी-पीसीआर] जांच की कीमत मंगलवार से ही 1500 रु से घटाकर 800 रु कर दिया गया है। निजी लैब संचालक घर जाकर अथवा किसी हॉस्‍पीटल में जाकर आरटी-पीसीआर जांच करते हैं तो उसके लिए 1100 रु वसूल सकते हैं, पहले इसके लिए 2 हजार रु नियत किए गये थे। पटेल ने बताया कि राज्‍य में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात को देखते हुए नागरिकों के हित में यह निर्णय किया गया है। उन्‍होंने बताया कि पहले टेस्‍ट किट की तंगी थी लेकिन अब टेस्‍ट किट की संख्‍या व उत्‍पादन में काफी बढोतरी हो चुकी है तथा अब इसकी उपलब्‍धता भी आसान है।

गुजरात में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 2 लाख 9780 पहुंच चुकी है तथा मौत का आंकडा 3989 हो चुका है। अकेले अहमदाबाद में संक्रमितों की संख्‍या 50 हजार 77 है तथा मौत का आंकडा 2061 के पार पहुंच गई है। बीते चौबीस घंटे में राज्‍य में कोरोना के 1502 मामले सामने आए हैं जबकि 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। सूरत में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 43654 है तथा मरने वालों की संख्‍या 904 है। वडोदरा में कोरोना संक्रमितोंका आंकडा 20101 के पार पहुंच चुका है जबकि यहां मरने वालों की संख्‍या 221 है। राजकोट में कोरोना संक्रमित 16417 है तथा मौत का आंकडा 174 है। जामनगर में भी कोराना संक्रमितों की संख्‍या दस हजारके करीब पहुंच गई है जबकि मौत का आंकडा 35 है।

About rishi pandit

Check Also

अमरनाथ से लौटी बस के ब्रेक फेल, कैसे खाई में गिरने से सैनिकों ने बचाया

होशियारपुर सुरक्षा बलों की सूझबूझ ने अमरनाथ यात्रा से लौट रही बस के साथ बड़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *