Monday , May 20 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये 50 केन्द्रों का निर्धारण


28 नवंबर से 16 जनवरी तक होगा उपार्जन का कार्य


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में जिले के पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा 50 उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। निर्धारित किये गये उपार्जन केन्द्रों में शासन द्वारा जारी नीति निर्देश 2022-23 का पालन करते हुए पंजीकृत कृषकों से धान का उपार्जन 28 नवंबर 2022 से 16 जनवरी 2023 तक किया जायेगा। शासन द्वारा खरीफ 2022-23 में धान के लिये 2040 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर निर्धारित किया गया है।
कलेक्टर द्वारा अमरपाटन अंतर्गत 11, उचेहरा अंतर्गत 10, रामपुर बघेलान अंतर्गत 7, नागौद और मैहर अंतर्गत 6-6, मझगवां अंतर्गत 5, रामनगर अंतर्गत 4 एवं रघुराजनगर अंतर्गत एक उपार्जन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार अनुविभाग अमरपाटन में सेवा सहकारी समिति ओबरा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित अमरपाटन मंडी, दुर्गा स्व-सहायता समूह उमरी शिवराजी, बजरंग स्व-सहायता समूह अहिरगांव, जानकी महिला स्व-सहायता समूह त्योधरा, सरस्वती स्व-सहायता समूह लालपुर, गंगा स्व-सहायता समूह सुआ, दुर्गा स्व-सहायता समूह चोरखरी, संतोषी स्व-सहायता समूह ऐरा, महरानी लक्ष्मी बाई स्व-सहायता समूह इटमा खजुरी और विकास स्व सहायता समूह मझगवां तथा उचेहरा में सेवा सहकारी संस्था तुसगवा (परसमनिया), सेवा सहकारी समिति भटनवारा, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित उचेहरा, सेवा सहकारी संस्था उचेहरा, सेवा सहकारी समिति मर्या. पतौरा, मां दुर्गा स्व-सहायता समूह कुलगढी, सेवा सहकारी समिति मर्या. श्यामनगर, सेवा सहकारी संस्था लगरगवां, पूजा स्व-सहायता समूह बिहटा और बजरंग महिला स्व-सहायता समूह बिहटा को धान उर्पाजन केन्द्र बनाया गया है।
इसी प्रकार अनुविभाग रामपुर बघेलान अंतर्गत तहसील रामपुर बघेलान में सेवा सहकारी संस्था ओबरी, महराजपुर कंगालदास महिला स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर, माँ शारदा स्व-सहायता समूह जनार्दनपुर एवं तहसील कोटर में रामानुजम विपणन सहकारी समिति अबेर और कामतानाथ जी कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड ग्राम अबेर, नागौद अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था नागौद बारापत्थर, सेवा सहकारी समिति हरदुआ, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर, सहकारी विपणन संस्था मर्यादित नागौद, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा, सेवा सहकारी समिति पतवारा तथा मैहर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था धुनवारा, सेवा सहकारी समिति मर्या. बेरमा, सेवा सहकारी समिति जरियारी, सेवा सहकारी संस्था लटागांव, सेवा सहकारी संस्था तिघरा, सहकारी विपणन संस्था मर्या. मैहर को धान उपार्जन केन्द्र निर्धारित किया गया है।
जारी आदेशानुसार अनुविभाग मझगवां अंतर्गत तहसील बिरसिंहपुर में सरस्वती महिला स्व-सहायता समूह बिरसिंहपुर मंडी, सिद्ध गणेश महिला स्व-सहायता समूह बांधी, इंद्रा स्व-सहायता समूह जमुवानी, सरस्वती स्व-सहायता समूह तिघरा एवं मझगवां में अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह केल्हौरा, रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रामनगर, सेवा सहकारी समिति गंजास, सेवा सहकारी समिति बडवार, काशीनाथ स्व-सहायता समूह गंजास, सेवा सहकारी संस्था देवरी चोरहटा, सेवा सहकारी संस्था जमुना तथा अनुविभाग रघुराजनगर अंतर्गत तहसील कोठी में लक्ष्मी स्व-सहायता समूह दांडीटोला सतना को पंजीकृत कृषकों से धान उपार्जन के लिये केन्द्र निर्धारित किया गया हैं।

उपार्जन संबंधी विवादों का निराकरण के लिये अपर कलेक्टर एसपीओसी नियुक्त

खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान उर्पाजन का कार्य 28 नवंबर से 16 जनवरी तक किया जाना है। शासन द्वारा जारी नीति-निर्देशों के तहत जिला स्तरीय उर्पाजन समिति उपार्जन संबंधी समस्त विवादों का अंतिम निराकरण तथा उपार्जित स्कंध की गुणवत्ता की निगरानी करेगी। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा उपार्जन संबंधी सभी विवादों के लिये अपर कलेक्टर संस्कृति जैन को सिंगल प्वाईंट ऑफ कॉन्टैक्ट (एसपीओसी) के रूप में नियुक्त किया गया हैं। अपर कलेक्टर राज्य स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से सीधे संपर्क में रहेंगी।

सीमावर्ती इलाकों में धान के अवैध विक्रय की रोकथाम के लिए दल गठित

कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा जिले के सीमावर्ती इलाकों में पड़ोसी राज्यों से अवैधानिक रुप से उपार्जन केन्द्र पर आने वाली धान के अवैध विक्रय को रोकने दल गठित किया गया है। यह दल खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन अवधि 28 नवंबर से 16 जनवरी 2023 तक अवैध विक्रय को रोकने आवश्यक कार्यवाही संपादित करेगा।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दल में विकासखंड नागौद और मझगवां के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार (नागौद एवं मझगवां), सचिव और अतिरिक्त सचिव कृषि उपज मंडी (नागौद एवं मझगवां), नागौद और मझगवां के अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी (नागौद एवं मझगवां) तथा क्षेत्रीय सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी विकासखंड (नागौद एवं मझगवां) को शामिल किया गया है। गठित दल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नागौद धीरेन्द्र सिंह एवं मझगवां पीएस त्रिपाठी के नेतृत्व में उर्पाजन अवधि के दौरान अवैध विक्रय की रोकथाम के लिए सघन पर्यवेक्षण अभियान चलाकर संलिप्त पाये गये व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करेगा।

अनुभाग स्तरीय दल गठित

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी नीति-निर्देशो के अनुसार खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जिले के समस्त अनुभागों में पंजीकृत कृषकों से 28 नवंबर से 16 जनवरी तक धान उपार्जन का कार्य निर्धारित उपार्जन केन्द्रों में किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा समस्त अनुभागों के खरीदी केन्द्रों में आ रही स्कंध की गुणवत्ता (एफएक्यू और नॉन एफएक्यू), उपार्जन की सतत निगरानी तथा क्रेता और विक्रेता के विवादों के निराकरण के लिये अनुभाग स्तरीय दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दल में संबंधित अनुभागों के अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (कृषि), सहकारिता विस्तार अधिकारी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, गोदाम प्रभारी एमपीएससीएससी, गोदाम प्रभारी एमपीडब्ल्यूएलसी, सचिव कृषि उपज मंडी सतना एवं क्षेत्रीय सहायक और कनिष्ठ आपूर्ति शामिल हैं। गठित दल संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के नेतृत्व में धान उपार्जन अवधि के दौरान खरीदी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर सुनिश्चित करेंगे बिक्री के लिए आ रही निर्धारित मानकों के आधार पर खरीदी जा रही हो तथा केन्द्रों के प्रभारी द्वारा शासन द्वारा जारी नीति-निर्देशों के तहत कार्यवाही संपादित की जा रही हो। इसके साथ ही उपार्जन कार्य में लापरवाही या अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के विरुद्ध सक्षम अधिकारी से कार्यवाही कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

About rishi pandit

Check Also

Satna: वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर आज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ राष्ट्रीय वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तर पर वृद्धजनों का स्वास्थ्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *