Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: अफ्रीकन स्वाइन फीवर के नियंत्रण हेतु टास्क फोर्स गठित


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले के नगर निगम क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 12 (डॉ अब्दुल कलाम वार्ड), टपरिया बस्ती (बिरला मार्केट) के अन्तर्गत सूकरों में रोग उदभेद की सूचना तथा राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को प्रेषित नमूनों में अफ्रीकन स्वाईन फीवर रोग की पुष्टि की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने अफ्रीकन स्वाईन फीवर रोग की पुष्टि पाये जाने के फलस्वरुप सतना जिले के सूकर पालकों के आश्रय स्थलों को रोग उदभेद का इपिसेंटर घोषित करते हुये इन स्थलों के एक किलोमीटर की परिधि को इन्फेक्टेड जोन घोषित किया है। साथ ही इन्फेक्टेड जोन के आस-पास की 9 किलोमीटर की परिधि को सर्विलांस जोन एवं उपरोक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों को फ्री जोन घोषित किया है।
जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने नेशनल एक्शन प्लान फॉर कंट्रोल, कंटेनमेंट एंड इरेडिकेशन ऑफ अफ्रीकन स्वाइन फीवर के निहित प्रावधानों के अनुसार संक्रमण के फैलाव को कम करने इन्फेक्टेड जोन, सर्विलांस जोन एवं फ्री जोन के लिये टास्क फोर्स का गठन किया है। टास्क फोर्स में पशुपालन एवं डेयरी विभाग, राजस्व विभाग, गृह विभाग (पुलिस) एवं नगर निगम सतना के अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल करते हुये रोग नियंत्रण के लिये दायित्व सौंपे गये हैं। टास्क फोर्स के सदस्य सौंपे गये दायित्वों के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।
जारी आदेशानुसार नगर निगम सतना के वार्ड क्रमांक 12 टपरिया बस्ती (बिरला मार्केट) को इन्फेक्टेड जोन में शामिल किया गया है। टास्क फोर्स में शामिल पशुपालन विभाग द्वारा इन्फेक्टेड जोन में सूकर पालकों के डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जायेगा। साथ ही सूकरों का मानवीय विधि से वध एवं मृत सूकरों को गहराई में दफन करने का कार्य किया जायेगा। नगर निगम सतना द्वारा इन्फेक्टेड जोन की परिधि को चिन्हांकित करना, सूकरों को पकड़ना और रिस्ट्रेन करना, मानवीय विधि से वधित मृत सूकरो का निर्धारित स्थान पर दफनाना, संक्रमित क्षेत्र, आने-जाने वाले लोग, वाहनों एवं संक्रमित उपकरणों को उचित विधि से विसंक्रमित करना और जागरुकता अभियान संचालित करने का कार्य किया जायेगा। राजस्व विभाग द्वारा सूकर पालको का डोर-टू-डोर सर्वे कर किलिंग हेतु सूकरो का चिन्हांकन एवं मृत सूकरो के मालिको को मुआवजे के भुगतान का दायित्व सौंपा गया है। जबकि गृह (पुलिस) विभाग को ऑपेरशन के दौरान क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेशानुसार वार्ड नंबर 1 से 15 (वार्ड क्रमांक 12 को छोड़कर) को सर्विलांस जोन नंबर-1 में शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 16 से 30 तक जोन नंबर-2, वार्ड क्रमांक 31 से 45 तक जोन नंबर-3, माधवगढ़, दैनवार, सिजहटा, उतैली बाईपास, सोनौरा को जोन नंबर-4, कृपालपुर, हरिजन बस्ती, पुरैनिहा, रजहा तालाब, कटिहा बैरिहा को जोन नंबर-5, नीमी, सकरिया, बठिया कला, साइडिंग को जोन नंबर-6, सोहावल सोनौरा को जोन नंबर-7 तथा बिरहुली, सगमनिया, नई बस्ती, नैना, बेला, अहरी टोला, झुलहनी, बारी, लालपुर एवं बठिया खुर्द को सर्विलांस जोन नंबर-8 में शामिल किया गया है। सर्विलांस जोन के लिये गठित टास्क फोर्स में शामिल पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सूकर पालको के डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य एवं सूकरो में रोग के लक्षणो के अनुसार सैंपलिंग का कार्य दिया गया है। जबकि नगर निगम सतना को घोषित सर्विलांस जोन की परिधि के चिन्हांकन, सूकर पालको के डोर-टू-डोर सर्वे, क्षेत्र एवं उसमें आने-जाने वाले वाहनों को उचित विधि से विसंक्रमित करने तथा मृत सूकरो की सूचना का आदान-प्रदान एवं शव का उचित विधि से निपटान करने का कार्य सौंपा गया है। राजस्व विभाग को क्षेत्र में सूकर पालको के डोर-टू-डोर सर्वे, सूकर पालको का चिन्हांकन एवं रिकॉर्ड संधारण तथा गृह (पुलिस) विभाग को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन सुनिश्चित करवाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

शासकीय आईटीआई में कैंपस ड्राइव आज

कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना द्वारा एक दिवसीय कैंपस ड्राइव का आयोजन 18 नवंबर 2022 को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में किया गया है। जिसमें सुजुकी मोटर्स कंपनी गुजरात द्वारा विभिन्न ट्रेडो से आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई सतना बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर ट्रेड से 50 प्रतिशत अंकों से आईटीआई उत्तीर्ण (एनसीवीटी/एससीवीटी) एवं 40 प्रतिशत अंकों से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण 18 से 24 वर्ष आयुवर्ग के पुरुष अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते है। निर्धारित योग्यता पूरी करने वाले इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित नियत तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित होकर कैंपस ड्राइव में भाग ले सकते है।

आईआरडीए एप्लीकेशन संबंधी अस्पताल संचालकों, प्रबंधकों की ऑनलाईन मीटिंग आज

भारत सरकार द्वारा संचालित एकीकृत सड़क दुर्घटना डाटाबेस परियोजना (आईआरडीए) के क्रियान्वयन के लिये प्रादत्त निर्देशो के तहत प्रदेश में परियोजना का क्रियान्वयन किया जाना है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि जिले में परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े शासकीय एवं अशासकीय चिकित्सालयों, निजी चिकित्सालयों एवं नर्सिंग होम संचालकों एवं प्रबंधकों को राष्ट्रीय विज्ञान केन्द्र द्वारा आईआरडीए एप्लीकेशन में पंजीयन एवं संचालन के लिये गूगल मीट के माध्यम से 18 नवंबर अपरान्ह 4ः30 बजे से 6 बजे तक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की गई है। सीएमएचओ ने सभी अस्पताल संचालकों एवं प्रबंधकों को ऑनलाइन मीटिंग से जुड़कर चिकित्सालय का आईआरडीए परियोजना में पंजीयन करवाने के निर्देश दिये गये हैं।

भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 23 नवम्बर

भारतीय वायु सेना (अग्निवीर) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवम्बर है। ऐसे युवा जिनका जन्म 27 जून 2002 से 27 दिसम्बर 2005 के मध्य हुआ है, आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इच्छुक आवेदक अपना पंजीयन वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर विजिट कर सकते हैं एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है। संबंधित लिंक एमपी रोजगार पोर्टल पर भी उपलब्ध है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *