Chhath puja 2022 railways will run 144 special trains for chhath puja people of up bihar see full list here: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ दीपावली के बाद छठ पूजा का महापर्व मनाया जाता है। इस साल छठ पूजा का महापर्व 30 अक्टूबर को है। चूंकि छठ पूजा का त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, इसलिए अधिकांश लोग इस दौरान अपने घर के लिए रवाना होते हैं और ट्रेनों में काफी भीड़ होती है। ऐसे में भारतीय रेलवे ने छठ महापर्व के लिए 144 स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े। यदि आप भी उत्तर प्रदेश, बिहार या झारखंड जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां भारतीय रेलवे की ओर से जारी पूरी लिस्ट देख सकते हैं। ये सभी स्पेशल ट्रेन त्योहारी सीजन के लिए ही चलाई गई हैं।
स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
- गाड़ी संख्या 01411 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 26 और 29 अक्टूबर को 11.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01412 दानापुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल का परिचालन दानापुर से 27 और 30 अक्टूबर को 19.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01415 पुणे-दानापुर अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 28 अक्टूबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01416 दानापुर-पुणे अनारक्षित सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 29 अक्टूबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01417 पुणे-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पुणे से 29 अक्टूबर एवं 01 नवंबर को 00.10 बजे खुलकर अगले दिन 08.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 01418 दानापुर-पुणे सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 30 अक्टूबर एवं 02 नवंबर को 11.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे पुणे पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 04050 नई दिल्ली-भागलपुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल नई दिल्ली से 27 अक्टूबर को 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 14.50 बजे पटना रूकते हुए 20.30 बजे भागलपुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09031 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 20.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09032 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 28 अक्टूबर को 02.30 बजे खुलकर अगले दिन 05.10 बजे उधना पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09036 दानापुर-उधना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 27 अक्टूबर को 14.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.05 बजे उधना पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09035 उधना-दानापुर सुपर फास्ट पूजा स्पेशल उधना से 26 अक्टूबर को 08.35 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09467 अहमदाबाद-पटना सुपर फास्ट पूजा स्पेशल अहमदाबाद से 28 अक्टूबर को 16.25 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे पटना पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 09468 पटना-नाडियाड सुपर फास्ट पूजा स्पेशल पटना से 30 अक्टूबर को 06.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.15 बजे नाडियाड पहुंचेगी.
- गाड़ी संख्या 02351 दानापुर-आनंद विहार सुपर फास्ट पूजा स्पेशल दानापुर से 02 नवंबर को 22.45 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.