Singapore experts will open vaishali thakkars mobile and tablet: digi desk/BHN/इंदौर/ टीवी एक्ट्रेस वैशाली टक्कर आत्महत्या केस में पुलिस विदेशी एक्सपर्ट की मदद ले रही है। वैशाली के मोबाइल अनलाक करवाने के लिए सिंगापुर के फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली गई है। इसके पूर्व पुलिस इजराइली टूल्स का उपयोग कर चुकी है।
आजाद नगर एसीपी (आइपीएस) मोतिउर रहमान के मुताबिक राहुल नवलानी का 28 अक्टूबर तक रिमांड है।उसके तीन फोन पुलिस जब्त कर चुकी है। वैशाली का आइफोन और टैबलेट भी पुलिस के पास है जिसमें राहुल की चैटिंग भी मौजूद है। फोन और टैबलेट लाक होने के कारण जांच अटक गई है। एसीपी के मुताबिक पुलिस ने सिंगापुर के फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद ली है जो लेटेस्ट गैजेट्स भी अनलाक व डेटा रिकवर करवा सकते हैं।
दिशा को पकड़ने में नाकाम पुलिस
वैशाली टक्कर ने अपने सुसाइड नोट में राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा द्वारा प्रताड़ित करने की बात कही थी। पुलिस राहुल को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अभी तक पुलिस पत्नी दिशा के बारे में जानकारी नहीं निकाल सकी है। उल्लेखनीय है कि वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर की रात खंडवा रोड पर साईं बाग कालोनी स्थित घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।