Monday , October 7 2024
Breaking News

सतना-चित्रकूट मार्ग पर बस और पिकअप की भिड़ंत , कई घायल

Accident: सतना/  सतना जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगभग रोजाना ही बड़े वाहनों के आपस में टकराने की दुर्घटनाएं घट रही हैं। कुछ इसी तरह की दुर्घटना आज भी जिले में घटी। इस बार सतना-चित्रकूट मार्ग पर तेज रफ्तार यात्री बस और पिकअप वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। इसमें दोनों वाहन के करीब 30 यात्री घायल हुए हैं, जिसमे लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ऐसे हुआ हादसा

जानकारी अनुसार मझगवा थाना अंतर्गत भरगवा मोड़ में रविवार सुबह पिकअप वाहन जिसमें एक ही परिवार के 25 लोग सवार थे और यात्री बस जिसमें लगभग 50 लोग सवार थे, दोनों आपस में टकरा गए। बस क्रमांक एमपी 17 पी 0466 सतना से चित्रकूट जा रही थी। जैसे ही तेज रफ्तार बस भरगवा गांव के मोड़ के पास पहुंची तभी गांव के मोड़ से एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3280 गांव से निकलकर सड़क पर आया, तभी तेज रफ्तार बस ने पिकअप में पीछे की ओर से जोरदार टक्कर मार दी।

कार्यक्रम से लौट रहे थे पिकअप सवार

बताया जा रहा है कि पिकअप में एक ही परिवार के करीब 25 लोग सवार थे। यह सभी गोड़ आदिवासी परिवार के रीवा जिले के निवासी हैं। सभी लोग पारिवारिक कार्यक्रम को पूरा कर वापस लौट रहे थे। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में पिकअप सवार और बस सवार करीब 30 यात्री घायल हुए, जिसमें करीब 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

स्थानीय लोगों ने की मदद

जैसे ही यह हादसा हुआ सबसे पहले स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे जिन्होंने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मझगवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। वहीं हादसे की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: 50वां उस्‍ताद अलाउद्दीन खां समारोह 8 से 10 अक्‍टूबर को मैहर में, प्रदेश व देश के लब्‍धप्रतिष्ठित कलाकार अर्पित करेंगे स्‍वरांजलि

सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा उस्‍ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *