Tuesday , April 30 2024
Breaking News

Satna: हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करना म.प्र. के लिये बड़ी उपलब्धि-मंत्री श्री सारंग


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे एमबीबीएस की हिंदी पुस्तकों का विमोचन

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है, जो हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई की शुरूआत करने जा रहा है। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में 16 अक्टूबर रविवार को होने वाले भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह एमबीबीएस प्रथम वर्ष की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिये लाल परेड मैदान पर तैयारियाँ जोरों पर है।


हिंदी में एमबीबीएस से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना हो रहा साकार


चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री सारंग ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई’ प्रारंभ करने का सपना साकार होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में पहली बार मध्यप्रदेश में हिंदी में भी मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ होने से विगत 6 माह में पुस्तकों के हिंदी रूपांतरण के लिये चिकित्सा शिक्षा विभाग का परिश्रम फलीभूत होने जा रहा है। मंत्री श्री सारंग ने बताया कि एमबीबीएस प्रथम वर्ष की तीन पुस्तकें एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बायो केमिस्ट्री हिन्दी में बन कर तैयार हैं। रविवार 16 अक्टूबर को लाल परेड ग्राउंड पर दोपहर 12 बजे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री शाह द्वारा तीनों हिंदी पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा।

हिन्दी भाषी राज्यों से आ रहे कॉल

मंत्री श्री सारंग ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने से पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है। वहीं अन्य हिंदी भाषी राज्यों में भी मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग की इस पहल को सराहा जा रहा है। इस अकल्पनीय कार्य की सफलता के लिये देश के अन्य हिंदी भाषी राज्यों से भी उन्हें लगातार कॉल आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि हिंदी माध्यम से शिक्षित छात्र कड़ी मेहनत कर नीट की परीक्षा में तो उत्तीर्ण हो जाते हैं। एमबीबीएस में अंग्रेजी भाषा होने से उन्हें कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं अब हिंदी में पाठ्यक्रम होने से चिकित्सा विद्यार्थियों की समझ एवं ज्ञानार्जन में इजाफा होगा।

जल जीवन मिशन पर राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 अक्टूबर को
मुख्यमंत्री श्री चौहान विभागीय अधिकारियों से करेंगे संवाद

प्रदेश में जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों को हर घर जल उपलब्ध करवाने के लिये जल संरचनाओं के निर्माण का सिलसिला जारी है। जल प्रदाय योजनाओं का निर्माण मिशन गाइड लाइन के अनुरूप, गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय-सीमा में पूरा किये जाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय कार्यशाला 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल होगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कार्यशाला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के अधिकारियों से संवाद और प्रतिभागियों का अभिप्रेरण एवं मार्गदर्शन करेंगे। कार्यशाला में विभाग के राज्य मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव सहित सभी स्तर के विभागीय अधिकारी शामिल रहेंगे।

About rishi pandit

Check Also

MP: भोजशाला में सर्वे के लिए ASI को मिला आठ सप्ताह का समय, पांच जुलाई तक कर सकेंगे काम

Madhya pradesh indore dhar bhojshala asi survey indore news: digi desk/BHN/धार/ हाईकोर्ट ने सोमवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *