Monday , April 29 2024
Breaking News

MP Nagriya Nikay : प्रदेश के 46 नगरीय निकायों में 72.60 प्रतिशत मतदान

MP Nagriya Nikay Chunav: digi desk/BHN/ भोपाल/ प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों के लिए मंगलवार को हुआ मतदान शांतिपूर्ण रहा। 72.60 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदाधिकार का उपयोग किया। इसमें 74.20 प्रतिशत पुरूष और 71 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं। मतगणना 30 सितंबर को सुबह नौ बजे से होगी।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया है कि 46 नगरीय निकायों में तीन 397 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में थे। सर्वाधिक 89 प्रतिशत मतदान छिंदवाड़ा की मोहगांव हवेली नगर परिषद में हुआ। जबकि, सबसे कम 50 प्रतिशत मतदान सारणी नगर परिषद में रहा।

सागर की गढ़ाकोटा नगर पालिका में 67, खुरई में 80.4, सिंगरौली की नगर परिषद सरई में 85, मंडला की नगर परिषद बम्हनीबंजर में 85, बिछिया में 76, निवास में 78, बालाघाट की नगर परिषद बैहर में 79, नगर पालिका मलाजखंड में 75, सिवनी की नगर परिषद लखनादौन में 80, बैतूल की नगर परिषद चिचोली में 86, खंडवा की नगर परिषद छनेरा में 73, बुरहानपुर की नगर पालिका नेपानगर में 66, खरगोन की नगर परिषद मंडलेश्वर में 84, महेश्वर में 79, भीकनगांव में 72, अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर में 75, नगर पालिका झाबुआ में 61 और रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में 85 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

About rishi pandit

Check Also

MP: एक विवाह ऐसा भी.. प्रेमिका की मांग भरकर मार दी गोली, फिर खुद कर ली आत्महत्या

शवों के पास से बरामद किया एक कट्टा दो चले हुए राउंड व एक सिंदूर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *