Friday , May 10 2024
Breaking News

MP: सिमी के चार आतंकियों को उम्र कैद की सजा, ATS ने मुठभेड़ के बाद किया था गिरफ्तार

MP crime news four simi terrorists sentenced to life imprisonment: digi desk/BHN/भोपाल/ एनआइए की विशेष अदालत ने शुक्रवार को सिमी के चार आतंकियों को उम्रकैद की सजा सुनाई। इन आतंकियों में सिमी का मास्टर माइंड अबू फजल भी शामिल है। कोर्ट की सुनवाई के दौरान जमानत से पेशी पर आए आतंकी उमर औऱ सादिक को तिहरे आजीवन कारावास का दंड दिया गया। धारा-16 औऱ 4/5 यूएपीए एक्ट के तहत ट्रिपल उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।

गौरतलब है कि साल 2013 में सेंधवा बॉर्डर पर सिमी आतंकियों और एटीएस के बीच मुठभेड़ हुई थी। तभी इन आतंकियों को पकड़ा गया था। यह फैसला एनआइए कोर्ट के विशेष न्‍यायाधीश रघुवीर प्रसाद पटेल ने सुनाया। सजा के बाद पुलिस ने दोनों आतंकियों उमर औऱ सादिक को कोर्ट से किया गिरफ्तार। वहीं इमरान नागौरी औऱ अबू फजल पहले से जेल में बंद हैं। दोनों आतंकियों की कड़ी सुरक्षा के बीच चिकित्‍सा परीक्षण के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया गया।

About rishi pandit

Check Also

MP: डंडे पत्थर मारकर दो की हत्या, तीसरे को मरा समझकर छोड़ा, वह पहुंचा पुलिस के पास

Madhya pradesh indore indore news crime double murder case: digi desk/BHN/इंदौर/ पैसे चुराने के विवाद में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *