Monday , September 30 2024
Breaking News

Satna: समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के पंजीयन के लिये 30 केन्द्रों का निर्धारण

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान उर्पाजन के लिये जिले के कृषकों के पंजीयन कार्य कराये जाने के लिये पंजीयन केन्द्रों का निर्धारण किया गया है। कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा कृषकों के पंजीयन कार्य के लिये उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा दी गई अनापत्ति प्रदाय अनुसार 30 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। इन निर्धारित किये गये पंजीयन केन्द्रों में कृषक 15 अक्टूबर 2022 तक प्रातः 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक समस्त कार्य दिवसों में आवश्यक दस्तावेजों की पूर्ति कर पंजीयन करा सकते हैं।

कलेक्टर द्वारा तहसील उचेहरा एवं नागौद में 7-7, मैहर में 6, रामपुर बघेलान में 3, मझगवां, रामनगर में 2-2 तथा अमरपाटन, कोटर और बिरसिंहपुर में एक-एक पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसके अनुसार तहसील उचेहरा में सेवा विपण संस्था मर्यादित उचेहरा का पंजीयन स्थल मंडी उचेहरा, सेवा सहकारी संस्था कुलगढ़ी का कुलगढ़ी, सेवा सहकारी संस्था लगरगवां का लगरगवां, सेवा सहकारी संस्था तुसगवां (परसमनिया) का तुसगवां (परसमनिया), सेवा सहकारी समिति भटनवारा का भटनवारा, सेवा सहकारी समिति श्यामनगर का श्यामनगर और सेवा सहकारी समिति पतौरा का पंजीयन स्थल पतौरा, तहसील नागौद अंतर्गत सहकारी विपणन संस्था मर्यादित नागौद का मंडी नागौद, सेवा सहकारी संस्था सिंहपुर को सिंहपुर, सेवा सहकारी संस्था नागौद बारापत्थर का बारापत्थर, सेवा सहकारी समिति हरदुआ का हरदुआ, सेवा सहकारी समिति पतवारा का पतवारा, सेवा सहकारी समिति सेमरवारा का सेमरवारा, सेवा सहकारी समिति पनगरा का पंजीयन स्थल पनगरा निर्धारित किया गया है।

इसी प्रकार तहसील मैहर अंतर्गत शारदा विपणन सहकारी समिति मर्यादित मैहर का पंजीयन स्थल मंडी मैहर, सेवा सहकारी संस्था घुनवारा को घुनवारा, सेवा सहकारी तिघरा का तिघरा, सेवा सहकारी संस्था लटागांव का लटागांव, सेवा सहकारी समिति जरियारी का जरियारी, सेवा सहकारी समिति बेरमा का बेरमा, तहसील रामपुर बघेलान अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था ओबरी को ओबरी, सेवा सहकारी संस्था देवरी चोरहटा को देवरी चोरहटा, सेवा सहकारी संस्था जमुना का पंजीयन स्थल जमुना निर्धारित किया गया है। जबकि तहसील मझगवां अंतर्गत विपणन सहकारी समिति मर्यादित मझगवां का पंजीयन स्थल मंडी मझगवां, सेवा सहकारी समिति पाथकछार (खोही) का पाथकछार (खोही), तहसील रामनगर अंतर्गत सेवा सहकारी संस्था रामनगर का रामनगर, सेवा सहकारी समिति गंजास का गंजास तथा तहसील अमरपाटन अंतर्गत सेवा सहकारी समिति ओबरा का पंजीयन स्थल ओबरा, कोटर अंतर्गत रामनुजम विपणन सहकारी समिति रामपुर बघेलान अबेर का अबेर एवं बिरसिंहपुर अंतर्गत सेवा सहकारी समिति शुकवाह के पंजीयन स्थल शुकवाह में कृषकों का पंजीयन शासन द्वारा जारी नीति-निर्देशों के अनुसार किया जायेगा।

जिले में अब तक 762 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

जिले में इस वर्ष 1 जून से 16 सितंबर 2022 तक 762 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। अधीक्षक भू-अभिलेख सतना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की सतना (रघुराजनगर) तहसील में 855.3 मि.मी., सोहावल (रघुराजनगर) में 525.6 मि.मी., बरौंधा (मझगवां) में 468.6 मि.मी., बिरसिंहपुर में 867 मि.मी., रामपुर बघेलान में 636 मि.मी., नागौद में 1027 मि.मी., जसो (नागौद) में 457.7 मि.मी., उचेहरा में 939 मि.मी., मैहर में 652.8 मि.मी., अमरपाटन में 807.3 मि.मी. तथा रामनगर तहसील में 1146 मि.मी. औसत वर्षा अब तक दर्ज की जा चुकी है। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1039.7 मि.मी. है। गत वर्ष इस अवधि तक जिले में 758.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।

लम्पी प्रकरणों में कमी, प्रदेश में एक लाख से अधिक गौ-वंश वैक्सीनेटेड

संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आर.के. मेहिया ने बताया कि शासन और प्रशासन की लगातार सतर्कता और ग्रामीणों को दी जा रही समझाइश से लम्पी प्रकरणों में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि संतोष की बात है कि प्रकरण बढ़े नहीं है, कुछ हद तक घटे हैं। प्रदेश में लम्पी के विरूद्ध अब तक एक लाख 49 हजार से अधिक गौ-वंश का टीकाकरण किया जा चुका है।

लक्षण एवं सुझाव

लम्पी रोग से पशुओं को शुरू में बुखार आता है और वे चारा खाना बंद कर देते हैं। इसके बाद चमड़ी पर गाँठें दिखाई देने लगती है, पशु थका हुआ और सुस्त दिखाई देता है, नाक से पानी बहना एवं लंगड़ा कर चलता है। यह लक्षण दिखाई देने पर पशुपालक तुरंत अपने नजदीकी पशु चिकित्सालय या पशु औषधालय से संपर्क कर बीमार पशुओं का उपचार कराएँ। पशु सामान्यतः 10 से 12 दिन में स्वस्थ हो जाता है।

क्या करें, क्या न करें

संक्रमित पशु को स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करें। पशु चिकित्सक से तत्काल उपचार आरंभ कराएँ। संक्रमित क्षेत्र के बाजार में पशु बिक्री, पशु प्रदर्शनी, पशु संबंधी खेल आदि पूर्णतः प्रतिबंधित करें। संक्रमित पशु प्रक्षेत्र, घर, गौ-शाला आदि जगहों पर साफ-सफाई, जीवाणु एवं विशाणु नाशक रसायनों का प्रयोग करें। पशुओं के शरीर पर होने वाले परजीवी जैसे- किलनी, मक्खी, मच्छर आदि को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करें। स्वस्थ पशुओं का टीकाकरण कराएँ और पशु चिकित्सक को आवश्यक सहयोग भी करें।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *