एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश मिलेगा
प्रवेेश की अनुमति के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को भेजा गया आवेदन
सतना/भोपाल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शैक्षणिक सत्र (2023-24) से सतना में सरकारी मेडिकल कालेज शुरू हो जाएगा। यहां एमबीबीएस की 150 सीटों पर प्रवेश मिलेगा। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने प्रवेेश की अनुमति के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन को आवेदन कर दिया है। मान्यता मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके अगले सत्र यानी 2024-25 में प्रदेश के छह और मेडिकल कालेजों में प्रवेश शुरू करने की तैयारी है। इनके भवन अगले साल दिसंबर तक तैयार हो जाएंगे। इसके बाद मान्यता के लिए आवेदन किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने नए कालेजों की प्रगति रिपोर्ट मांगी थी, जिसमें संबंधित कालेजों ने सिविल कार्य की स्थिति और अन्य तैयारियों के बारे मंगलवार को जानकारी भेजी है। 2024-25 में जिन नए कालेजों में प्रवेश शुरू करने की तैयारी है। इनमें मंडला, राजगढ़, नीमच, मंदसौर, श्योपुर और सिंगरौली शामिल हैं। सभी कालेजों में एमबीबीएस की 150-150 सीटें होंगी। भारत सरकार के सहयोग से यह कालेज खोले जा रहे हैं। एक कालेज खोलने में 325 करोेड़ रुपये का खर्च आ आ रहा है, जिसमें 60 प्रतिशत राशि केंद्र और 40 प्रतिशत राज्य सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी।
शुरू किए जाएंगे यह मेडिकल कालेज
राज्य सरकार की तरफ से सिवनी, छतरपुर , दमोह, उज्जैन, बुदनी (सीहोर), बालाघाट में मेडिकल कालेज खोले जाएंगे। इनमें दमोह के लिए अभी कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है। जिला अस्पतालों संबद्ध कर यह कालेज खोले जाने हैं। हर कालेज में एमबीबीएस की 150 सीटें होंगी।
मौजूदा स्थिति में सरकारी मेडिकल कालेज- 13
- एमबीबीएस सीटें-2035
- 2023-24 में खुलेगा- एक कालेज
- 2024- 25 में खुलेंगे- छह मेडिकल कालेज
- 2026-27 तक खोलने की तैयारी- राज्य बजट से छह मेडिकल कालेज
- प्रदेश में 2027 तक हो जाएंगे- 26 सरकारी मेडिकल कालेज
इनका कहना है
मंगलवार को सभी कालेजों की प्रगति रिपोर्ट ली है। अगले साल सतना और उसके अगले साल छह अन्य मेडिकल कालेजों में प्रवेश शुरू कर देंगे।
विश्वास सारंग मंत्री, चिकित्सा शिक्षा