Tuesday , August 5 2025
Breaking News

मानसून की बारिश का खुमार चढ़ा, इधर सब्जी मंडियों में हाहाकर मचा, टमाटर 40, खीरा 50 रुपए पार

ग्वालियर

शहर में हुई लगातार बारिश का असर अब सब्जियों के दामों पर भी दिखाई देने लगा है। सब्जियों की आवक कम होने के साथ ही उनके दामों में भी उछाल आने लगा है। आलम यह है कि 15 दिन पूर्व तक 10 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए किलो के पार जा चुका है। दूसरी सब्जियों के दाम भी तेज होने लगे हैं। वहीं दो महीने से गर्मी के पूरे सीजन में इस बार सब्जियों के दाम स्थिर बने हुए थे। थोक सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बारिश के बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में सब्जियों की आवक और कम हो जाएगी।

800 रुपए कैरेट बिकने लगा टमाटर, 200 रुपए प्रति कैरेट दे रहे भाड़ा
लक्ष्मीगंज थोक मंडी के सब्जी कारोबारी गोपाल सिंह कुशवाहा ने बताया कि कुछ समय पूर्व तक टमाटर की एक कैरेट (20 किलो) 350 रुपए की बिक रही थी, जो अब बढकऱ 800 रुपए प्रति कैरेट हो गई है। इन दिनों बेंगलुरु से टमाटर की आवक हो रही है। पहलेे लोकल की आवक भरपूर हो रही थी। बेंगलुरु से टमाटर मंगाने के लिए 200 रुपए प्रति कैरेट भाड़ा देना पड़ रहा है। इसी तरह से हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं। थोक में हरा धनिया 80 रुपए किलो, लौकी-कद्दू, बैंगन 10 रुपए, अदरक 50 रुपए, फूलगोभी 30 रुपए किलो के भाव से बिक रहा।

सब्जी – दाम
टमाटर – 40 रुपए

खीरा – 60 रुपए

तोरई – 50 रुपए

फूलगोभी – 40 रुपए

पत्तागोभी – 25 रुपए

शिमला मिर्च 80 रुपए

कैरी – 50 रुपए
टिंडा – 60 रुपए

भिंडी – 40 रुपए

लौकी – 30 रुपए

कद्दू – 30 रुपए

बैंगन – 30 रुपए

प्याज – 25 रुपए

आलू – 20 रुपए
हरा धनिया – 120 रुपए

हरी मिर्च – 40 रुपए

अदरक – 80 रुपए

नीबू – 80 रुपए

(नोट : सभी दाम प्रति किलो में छत्री मंडी से)

किचन पर सीधा असर
बढ़ती महंगाई के कारण वैसे ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर सब्जी भी महंगी हो जाए तो अतिरिक्त भार बढ़ जाता है। सब्जियों का सीधा असर गृहणियों के किचन पर पड़ता है।
मोनिका जैन, लोहामंडी

बजट गड़बड़ा जाता है
सब्जियों के दाम महंगे होने से मध्यमवर्गीय परिवारों को बहुत दिक्कत आती है क्योंकि वह एक बजट बनाकर चलते हैं, जब बजट गड़बड़ा जाता है तो इसका सीधा असर गृहस्थी पर पड़ता है। दाम कम ही रहना चाहिए।
सरोज अग्रवाल, दाल बाजार

About rishi pandit

Check Also

जबलपुर एयरपोर्ट पर बाल-बाल बचे यात्री, लैंडिंग के बाद इंडिगो एयरबस का टायर पंचर

जबलपुर  डुमना एयरपोर्ट पर सोमवार को करीब 11.30 बजे इंडिगो का एयर बस के विमान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *