सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 7 सितंबर बुधवार को सतना आयेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 सितंबर की अपरान्ह 3ः20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर अपरान्ह 3ः50 बजे सतना एयर स्ट्रिप पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होकर सायं 5ः45 बजे एयर स्ट्रिप सतना से हैलीकॉप्टर द्वारा पन्ना जिले के बनौली (पवई) के लिये प्रस्थान करेंगे।
कलेक्टर, एसपी ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण
कलेक्टर अनुराग वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सतना आगमन के दृष्टिगत मंगलवार को हवाई पट्टी पहुंचकर एयर टर्मिनल और हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था संबंधी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये। इस मौके पर एसडीएम सिटी नीरज खरे, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण मनोज द्विवेदी भी उपस्थित थे।
कानून व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी
मुख्यमंत्री के 7 सितंबर 2022 को सतना जिले के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अनुराग वर्मा ने भ्रमण के दौरान कानून और प्रशासनिक व्यवस्था बनाये रखने कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाई है। जारी आदेशानुसार हवाई पट्टी सतना में संयुक्त कलेक्टर सुरेश जादव, ओम रिसार्ट सतना में अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर (ग्रामीण) एसके गुप्ता, पूर्व विधायक सतना शंकरलाल तिवारी के निवास स्थान पर तहसीलदार रघुराजनगर बीके मिश्रा एवं सर्किट हाउस सतना में नायब तहसीलदार रघुराजनगर प्रदीप तिवारी की ड्यूटी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रुप में लगाई गई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान के प्रवास की संपूर्ण व्यवस्था के लिये अनुविभागीय दंडाधिकारी रघुराजनगर (शहरी) नीरज खरे को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों को मुख्यमंत्री के आगमन के 2 घंटे पूर्व निर्धारित ड्यूटी स्थल में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
राज्यमंत्री श्री पटेल 7 सितंबर को अमरपाटन और सतना के प्रवास पर रहेंगे
प्रदेश के पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध-घुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल 7 सितंबर को रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर आयेंगे और अमरपाटन के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार राज्यमंत्री श्री पटेल दोपहर 2 बजे अमरपाटन से सतना के लिये प्रस्थान करेंगे और दोपहर 2ः40 बजे ओम रिसार्ट सतना में सांसद गणेश सिंह की स्वर्गीय माताजी फूलमती सिंह की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होंगे। इसके उपरांत 5 बजे अमरपाटन के लिये रवाना होंगे।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना यात्रा की विशेष ट्रेन 17 सितंबर को तिरुपति जायेगी
आवेदन 9 सितंबर तक कर सकेंगे
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत प्रदेश से 5 विशेष ट्रेन 17 सितंबर को प्रारंभ हो रही हैं। मध्यप्रदेश के 60 वर्ष की अधिक आयु के वरिष्ठ यात्री जो आयकर दाता नहीं हैं, योजना में पात्र होंगे। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में 17 सितंबर को रीवा से प्रारंभ होकर एक विशेष ट्रेन तिरुपति की यात्रा पर जायेगी। इस विशेष ट्रेन में सतना जिले के 300 वरिष्ठ पात्र यात्रियों का कोटा निर्धारित है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में प्रदेश से प्रारंभ होकर पांच तीर्थ यात्री ट्रेन अयोध्या-वाराणसी(काशी), रामेश्वरम, तिरुपति, वैष्णो देवी और द्वारका-सोमनाथ जायेगी।
रीवा से तिरुपति की यात्रा पर जाने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा के लिये जिले के इच्छुक वरिष्ठ नागरिक निर्धारित प्रारुप में अपने आवेदन 9 सितंबर तक निकटतम तहसील, स्थानीय निकाय, जनपद पंचायत कार्यालय में निर्धारित कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। तिरुपति की यात्रा 17 सितंबर से 22 सितंबर 2022 तक प्रस्तावित है।