Monday , May 26 2025
Breaking News

Kartavya Path: राजपथ का नाम बदलेगी सरकार, सेंट्रल विस्टा को कहा जाएगा ‘कर्तव्यपथ’

 

Kartavya Path: digi desk/BHN/ मोदी सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट सेंट्र्ल विस्टा तैयार है। इस बीच, समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर जारी की है। इसके मुताबिक, भारत सरकार ने नई दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलने का फैसला किया है। औपचारिक ऐलान जल्द दिया जाएगा। राजपथ के साथ ही समूचे सेंट्रल विस्टा लॉन को ‘कर्ताव्य पथ’ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले दिन में देश को मध्य दिल्ली में बने 3 किलोमीटर लंबे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू की पहली झलक देखने को मिली। करीब आठ महीनों की देरी के बाद एवेन्यू अंततः जनता के लिए खुलने जा रहा है। एवेन्यू की अद्भुत तस्वीरें अब जनता के सामने आ चुकी हैं।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू को इसके उद्घाटन के एक दिन बाद 9 सितंबर से जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाल के 15 अगस्त के भाषण में औपनिवेशिक मानसिकता से संबंधित प्रतीकों के उन्मूलन पर जोर दिया था। 2047 तक पीएम ने कर्तव्यों के महत्व पर भी जोर दिया है। इन दोनों कारकों को ‘कार्तव्य पथ’ के नामकरण के पीछे देखा जा सकता है।

नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक की पूरी सड़क और क्षेत्र कार्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। यह एक संदेश है कि शासकों और प्रजा का युग समाप्त हो गया है। इससे पहले, मोदी सरकार के लोकाचार को अधिक जन-केंद्रित बनाने के लिए, जिस सड़क पर पीएम आवास स्थित है, उसका नाम भी रेसकोर्स रोड से लोक कल्याण मार्ग में बदल दिया गया था।

 

About rishi pandit

Check Also

पीएम मोदी की बीजेपी नेताओं को नसीहत- ऑपरेशन सिंदूर पर गैरजिम्मेदार बयान न दें, संयम रखें बीजेपी नेता

नई दिल्ली 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर चल रही बयानबाजी ने सियासी गलियारों में तूफान खड़ा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *