Petrol Diesel Rate: इंदौर/ पिछले आठ महीने में पेट्रोल के दाम में 12 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। मार्च के अंत तक 77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा पेट्रोल अब 89 रुपये से प्रति लीटर तक पहुंच गया है। इस दौरान डीजल के दाम में भी लगभग 11 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। दरअसल कोरोना के चलते पूरा देश मास्क पहनने और सैनिटाइजेशन में इतना व्यस्त रहा कि ईंधन के दामों की जा रही बढ़ोतरी की तरफ किसी का ध्यान ही नहीं गया। लॉकडाउन के दौरान कुछ दिनों के लिए बढ़ोतरी जरूर थमी थी लेकिन देश के अनलॉक होते ही इसे दोबारा शुरू कर दिया गया।
24 मार्च को लॉकडाउन लगते वक्त पेट्रोल के दाम 77 रुपये 67 पैसे और डीजल के दाम 68.40 रुपये प्रति लीटर थे। कच्चे तेल के दाम में गिरावट के बावजूद पेट्रोल और डीजल के दाम जून के शुरुआत तक स्थिर रहे। इसके बाद अचानक केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 रुपये और डीजल पर 13 रुपये की अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी लगा दी। इसके चलते दामों में बढ़ोतरी फिर शुरू हो गई। 26 नवंबर को इंदौर में पेट्रोल के दाम 89.50 और डीजल के दाम 79.38 रुपये हो गए हैं। यानी 24 मार्च को लॉकडाउन लगने से अब तक पेट्रोल के दाम में 11.83 और डीजल के दाम में 10.98 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है।