Friday , November 1 2024
Breaking News

Great News: कर्मचारियों को वेतन के अलावा बिजली बिल के भी दिये पैसे, लोगों ने की बॉस की तारीफ

Trending news, employees got electricity bill money apart from salary people praised the boss: digi desk/BHN/ हमने सभी कंपनियों में अच्छे और बुरे बाॅस के बारे में सुना ही होगा। कई बार बाॅस ऐसे भी होते हैं जो अपने कर्मचारियों को परिवार का सदस्य मानकर उनके साथ हर समय खड़े रहते हैं। वहीं कुछ बाॅस ऐसे होते हैं जो कर्मचारियों पर अपना रौब झाड़ते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसे बाॅस के बारे में सुना है जो अपने कर्मचारियों को बिल का पेमेंट करने के लिए मदद कर दे। ऐसा बाॅस मिलना काफी मुश्किल होता है। लेकिन ऐसा बाॅस सच में है। दरअसल ब्रिटेन की एक कंपनी में एक बाॅस ने अपने कर्मचारियों को बढ़ते बिजली बिल के भुगतान करने के लिए हर महीने 18,000 रुपये का बोनस देने का फैसला किया है।

एनर्जी सपोर्ट बोनस प्रोग्राम

बता दें कि हाल ही में आई एक खबर के मुताबिक ब्रिटेन की 4com कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डरोन हट ने अपने कर्मचारियों के लिए यह फैसला किया है कि वे बिजली बिल भरने में अपने कर्मचारियों की मदद करेंगे। उनकी ऐसी दरियादिली देखकर लोग उन्हें दुनिया का सबसे अच्छा बाॅस बता रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार डरोन हट ने हाल ही में कंपनी के कर्मचारियों के लिए फर्म के एनर्जी सपोर्ट बोनस प्रोग्राम को शुरू किया है। दरअसल उनकी कंपनी में 431 कर्मचारी काम करते हैं। मुसीबत के वक्त हट ने सभी कर्मचारियों की मदद करने का फैसला किया है।

बिल भुगतान के लिए मिला बोनस

डरोन हट की कंपनी 4com की तरफ से एक बयान में यह कहा गया है कि कंपनी बिजली बिल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कर्मचारियों की मदद के लिए तैयार है। कंपनी सपोर्ट बोनस प्रोग्राम को तत्काल प्रभाव से शुरू कर रही है। इसके तहत कर्मचारियों को सपोर्ट बोनस दिया जाएगा। कंपनी के हर कर्मचारी को अगले आदेश तक हर महीने करीब 18,000 रुपये का बोनस दिया जाएगा। बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन में परिवारों को बिजली बिल बढ़ने की चेतावनी दी गई थी। लोगों को यह बताया गया था कि उनके घर में बिजली बिल अक्टूबर महीने में करीब 3 लाख 42 हजार तक जा सकता है। कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने कहा कि कंपनी के लिए हर एक कर्मचारी जरूरी है। कर्मचारी हमारी सबसे मूल्यवान संपत्ति है। इसी वजह से हम उन्हें ये बोन देने जा रहे हैं।

About rishi pandit

Check Also

विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया स्वरूप सड़क पर कचरा उठाया, दिखाई एकजुटता

न्यूयॉर्क फार्मास्युटिकल उद्योगपति और रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टिप्पणी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *