Friday , May 17 2024
Breaking News

Satna/ 7 नगरीय निकायों के पार्षदों का सम्मिलन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को प्रदाय किये प्रमाण पत्र

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के पश्चात नगर पालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन कराने के लिये प्रथम सम्मिलन आयोजित किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को सतना जिले की 7 नगरीय निकायों में नवनिर्वाचित वार्ड पार्षदों का सम्मिलन आयोजित कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने की कार्यवाही संपन्न हुई। इसमें *नगर पालिका मैहर* के लिये अध्यक्ष गीता संतोष सोनी और उपाध्यक्ष के पद पर शीतल नितिन ताम्रकार निर्वाचित हुई हैं। जबकि *नगर परिषद जैतवारा* के लिये नगर परिषद अध्यक्ष रेनू रामफल डोहर और उपाध्यक्ष ब्रजेश द्विवेदी, *नगर परिषद कोठी* के लिये अध्यक्ष सुखवंती बाई बुनकर और उपाध्यक्ष सौरभ सिंह, *नगर परिषद उचेहरा* के लिये अध्यक्ष निरंजन प्रजापति और उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, *नगर परिषद कोटर* के लिये अध्यक्ष राजमणि पटेल और उपाध्यक्ष प्रभाकर तिवारी, *नगर परिषद बिरसिंहपुर* के लिये अध्यक्ष राजकुमारी प्रजापति और उपाध्यक्ष समीन खान तथा *नगर परिषद रामनगर* के अध्यक्ष पद के लिये सुनीता रामसुशील पटेल और उपाध्यक्ष पद के लिये दुर्गा शर्मा के नाम की घोषणा की गई है।
जिले के 7 नगरीय निकायों में विधि पूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदाय किये गये।

नगरीय निकायों के नवनिर्वाचित पार्षदों के दूसरे चरण का सम्मिलन सोमवार को

4 नगरीय निकायों में होगी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनने की कार्यवाही

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़ / कलेक्टर एवं जिलानिर्वाचन अधिकारी अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 (2) के तहत सतना जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 में निर्वाचित पार्षदों का सम्मिलन आयोजित करने एवं सम्मिलन की अध्यक्षता करने संबंधित नगरीय निकाय के तहसीलदार एवं प्रभारी तहसीलदार को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। नगरीय निकायों के सम्मिलन की कार्यवाही संबंधित नगरीय निकाय कार्यालय में संपन्न होगी। इसके पहले सभी नवनिर्वाचित पार्षदगण पीठासीन अधिकारी के समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।

जारी आदेशानुसार द्वितीय चरण में अर्थात् 8 अगस्त को नगर परिषद नागौद के नवनिर्वाचित पार्षदो का सम्मिलन आयोजित करने प्रभारी तहसीलदार हिमांशु भलावी, नगर परिषद अमरपाटन के लिये प्रभारी तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा, नगर परिषद चित्रकूट के लिये अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मझगवां पीएस त्रिपाठी एवं नगर परिषद रामपुर बघेलान के लिये प्रभारी तहसीलदार अजयराज सिंह को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
गौरतलब है कि नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2022 में मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 55 के तहत नगर पालिका परिषद एवं नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन अधिसूचना प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के भीतर संपन्न कराया जाना आपेक्षित है

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई, सब्जी विक्रेता ने बाट से किया हमला, पुलिस लेट पहुंची

शहडोल, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्ट्रेट के सामने युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सब्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *