Thursday , May 16 2024
Breaking News

Satna: मेडिकल कैंप हेतु प्रचार प्रसार रथ रवाना, मणिकांत माहेश्वरी ने दिखाई हरी झंडी

  • संपूर्ण व्यवस्थाओं का वर्गीकरण कर दायित्व प्रदान किये
  • पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास का दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर 06 एवं 07 अगस्त को

 

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा 06 और 07 अगस्त को सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कृष्ण नगर में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे संचालन टोली में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय एवं रथ को दिखाई हरी झंडी न्यास के अध्यक्ष डॉ राकेश मिश्र ने। डॉ. राकेश मिश्र ने कहा कि हमारे दद्दा जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानवता की सेवा के लिए समर्पित कर दिया। बुंदेलखंड बघेलखंड में हमारी माताओं बहनों को ब्रेस्ट कैंसर के लिए बड़े-बड़े शहरों में जाकर इलाज करवाना पड़ता था व कुछ माताएं बहनें संकोच के कारण अपना इलाज नहीं करवा पाती हैं। हमारे सेवा न्यास की बहनों के द्वारा घर घर जाकर उन्हें समझाइश दी गई कि वे अपना निसंकोच हेल्थ चेक अप कैंप में आकर अपना इलाज करवाएं क्योंकि सभी जांच गोपनीय होती हैं।

सभी ज़रूरतमंदों को अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर ही मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेक अप कैंप में लाभ मिल सकता है। विगत वर्षों की अपार सफलता के बाद व्यवस्थाओं को देखते हुए विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त चलित चिकित्सालय बस में बीपी, शुगर, ईसीजी, मैमोग्राफी, एक्स रे , एचबीए 1सी, बोन मेरे डेनसिटी टेस्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। वहाँ पर विश्व प्रसिद्ध कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, गायनी एंड ओंकोलॉजी नेफ्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स गैस्ट्रोलॉजी एवं रेसपिरेट्री हेल्थ चेक अप कैंप में कोई भी आम नागरिक अपना ऑनलाइन पंजीयन कराकर संपूर्ण हेल्थ चेकअप करवा सकते हैं।यह सभी मंहगी जॉंच पूर्णतः निःशुल्क हैं। प्रत्येक वर्ष यह शिविर आयोजित किया जाता है। न्यास द्वारा यह अठारहवॉं स्वास्थ्य शिविर आगामी 06 एवं 07 अगस्त 2022 (शनिवार – रविवार ) को प्रात: 9 से 4 बजे तक सतना में सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कृष्ण नगर में मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम के प्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम आकर शहर के मरीजों की मुफ्त चिकित्सकीय जांच करेगी। दो दिवसीय शिविर में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, न्यूरोलॉजी, रेस्परोट्री, गेस्ट्रोलॉजी एवं गायनी ओंकोलाजिस्ट के मशहूर विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। इस शिविर में विशेष मेडिकल सुविधाओं से युक्त एक बड़ी बस में ही चलित चिकित्सालय बनाया गया है जिसमें कई मंहगी जॉंचें नि:शुल्क की जाएंगी। मरीजों की संख्या नियंत्रित करने हेतु पंजीयन करना आवश्यक है।

यह पंजीयन सेवा न्यास की वेबसाइट: www.nyas.gpmsevanyas.org पर किया जा सकता है। जिसका शुल्क मात्र सौ रूपये रखा गया है। इस दौरान डॉ राकेश मिश्र, मणिकांत महेश्वरी, विकास पांडे, संपत जी धूत, विजय यादव, अंशू तिवारी, जय प्रताप गुप्ता, महेंद्र तिवारी, राजीव व्यास, राजेश त्रिपाठी, नितिन मिश्र , शिवम बढोलिया, श्याम लाल गुप्ता श्यामू , अशोक गुप्ता, बालकृष्ण शुक्ला बेटा, महेंद्र अग्रवाल, ब्रजेश सिंह, सीलम सैनी संगीता सैनी, शंकर दयाल त्रिपाठी , ए पी सिंह, लखन लाल शुक्ला भूपेन्द्र केवट, सहित शहर के समाज सेवी उपस्थित रहे।आचार्य जी ने गीत प्रस्तुत किया, संचालन कामता पांडे ने किया व आभार मनीषा सिंह ने व्यक्त किया।

नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं मध्य प्रदेश भाजपा के प्रभारी मुरलीधर राव का हुआ भव्य स्वागत

नवनिर्वाचित जिला पंचायत रामखेलवान कोल को अध्यक्ष पद में एवं श्रीमती सुष्मिता पंकज सिंह  को उपाध्यक्ष पद में निर्वाचित होने पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह तिवारी एवं मंडल कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर ढोल नगाड़ों में नृत्य करते हुए हर्षोल्लास के साथ मिष्ठान से मुंह मीठा कर विजय जुलूस में शामिल होकर पुष्प वर्षा करते हुए व्यापारियों व भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया एवं नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को बधाइयां देते हुए खुशी का इजहार किया है।

पश्चिम मंडल मीडिया प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी फिर से जिला पंचायत में अपने जीत का परचम लहराया है जनता जनार्दन के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

सिविल लाइन स्थित भरहुत होटल में मध्यप्रदेश भाजपा के प्रभारी  मुरलीधर राव  का भाजपा जिला अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी पश्चिम मंडल महामंत्री केशव कोरी उपाध्यक्ष मनीष शर्मा मीडिया प्रभारी राजेश त्रिपाठी नीलू एवं सैकड़ों वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: पेड़ से टकराया वाहन, हादसे में शिक्षक और उसकी पत्नी की मौत

शहडोल,भास्कर हिंदी न्यूज़/ शहडोल जिले में ब्यौहारी थाना क्षेत्र के अमडीह महादेवा गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *