19 opposition rajya sabha mps suspended for the remaining part of the week for raising slogans: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ राज्यसभा में लगातार हंगामे की वजह से विपक्ष के 19 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें सबसे ज्यादा टीएमसी के 6 सांसद शामिल हैं। उनके अलावा सीपीआई के 3 और डीएमके के 2 सांसद भी निलंबित किये गये हैं। लगातार हंगामा करने से नाराज राज्य सभा के उपसभापति ने नियम 256 के तहत इन सांसदों को सस्पेंड किया है। इन सांसदों में DMK की कनिमोजी और मोहम्मद अब्दुल्ला, TMC की सुष्मिता देव और डोला सेन शामिल हैं। इस सांसदों को राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए कदाचार के लिए सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन को बाद में अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
इससे पहले प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी करने को लेकर लोकसभा से भी कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। TMC ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई प्रतिक्रियाएं दी हैं।