onion garlic price: इंदौर/ स्थानीय मंडी में शनिवार को प्याज की आवक बढ़ने के चलते भाव में हल्की गिरावट आई। आलू की आवक पूर्व स्तर पर रही फिर भी भाव थोड़े नरम पड़े, लेकिन लहसुन की आवक बढ़ने के बावजूद कीमतें यथावत रहीं।
प्याज सुपर 40-43 रुपये और एवरेज 35-37 रुपये प्रति किलो रहा। कमजोर क्वालिटी और छोटे आकार वाले प्याज के भाव 18-28 रुपये प्रति किलो के बीच रहे। व्यापारियों के मुताबिक नए प्याज की आवक करीब 35 गाड़ी और पुराने प्याज की आवक बढ़कर 60-70 हजार कट्टे की रही। तकरीबन आठ हजार कट्टे आवक के बीच आलू के थोक भाव कुछ नरम हुए। थोक में आगरा का आलू 30-34 रुपये, लोकल सुपर आलू 28-30 रुपये और एवरेज एवं छोटे आलू 22-25 रुपये प्रति किलो बिके।
व्यापारियों ने बताया कि करीब 11 हजार कट्टे आवक के बीच लहसुन सुपर बोल्ड 80-85 रुपये, बोल्ड 70-75 रुपये, एवरेज 62-65 रुपये और बारीक 40-47 रुपये प्रति किलो रहा।