Saturday , November 2 2024
Breaking News

Chhatarpur: छतरपुर, खजुराहो, राजनगर और हरपालपुर में थमा प्रचार, फ्लैग मार्च निकाला

छतरपुर, भास्कर हिंदी न्यूज़/ निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान कल बुधवार छह जुलाई को होगा। पहले चरण में जिले में छतरपुर नगरपालिका, खजुराहो, राजनगर और हरपालपुर नगर परिषद के लिए मतदान होगा। चारों निकायों में सोमवार शाम से प्रचार थम गया है। प्रचार थमने के साथ ही एसपी सचिन शर्मा, एएसपी विक्रम सिंह ने बल के साथ छतरपुर शहर में फ्लैग मार्च निकाला। चौराहा, मुख्य सड़कों और बाजारों से फ्लैग मार्च निकालकर पुलिस ने अपनी तैयारियों को बताया है। इसके साथ ही जिले बाकी तीन निकायों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया है।

85 वार्ड में 1.56 लाख से ज्यादा करेंगे मतदान

छतरपुर, खजुराओ, हरपालपुर, राजनगर निकायों के 85 वार्ड के लिए छह जुलाई को मतदान होगा। चारों निकायों में एक लाख 56 हजार 843 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। 210 पोलिंग बूथ पर नगर सरकार चुनने के लिए मतदान कराया जाएगा। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी है। संवेदनशील मतदान केंद्रों को पहले ही चिन्हित करा लिया गया है। इसके साथ ही चुनाव में हिंसा या उपद्रव की मंशा रखने वालों पर भी पुलिस और प्रशासन की नजर है। कलेक्टर संदीप जीआर और एसपी सचिन शर्मा ने निकाय चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान में हिस्सा लेने के लिए कहा है।

चुनाव कराने आज रवाना हो जाएंगे दल

निकाय चुनाव कराने के लिए मंगलवार को मतदान दल को रवाना कर दिया जाएगा। यह दल देर शाम तक अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंच जाएंगे। संवेदनशील केंद्रों पर पुलिस के सशस्त्र जवानों को तैनात किया जाएगा। डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस की ओर से पूरी तैयारियां की गईं हैं। मतदान से एक दिन पूर्व ही निकाय क्षेत्रों में बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध रहेगा। इसके साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से मतदान वाले दिन निगरानी की जाएगी।

बागी बिगाड़ेंगे भाजपा-कांग्रेस के समीकरण

निकाय चुनावों में भाजपा और कांग्रेस के बागी भी मैदान में हैं। भाजपा ने दो दिन पहले ही जिलेभर के निकायों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ रहे नेताओं को निष्कासित किया है। कांग्रेस ने भी बागियों को चिन्हित कर लिया है। दोनों ही दलों के नेताओं ने डेमेज कंट्रोल के लिए रणनीति बनाई है, लेकिन यह रणनीति इस चुनाव में कारगर नजर नहीं आ रही है। ऐसे में छतरपुर, राजनगर, हरपालपुर और खजुराहो में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का गणित बागी बिगाड़ सकते हैं।

जानें कहां, कितने वार्ड और मतदाता

  • निकाय- वार्ड- मतदाता 
  • – छतरपुर- 40- 114737
  • – खजुराहो- 15- 17789
  • – हरपालपुर- 15- 11314
  • – राजनगर- 15- 13003

About rishi pandit

Check Also

नगर निगम आयुक्त ने सफाई मित्रो के साथ मनाई दिवाली, सफाई मित्रो को दी शुभकानाएं वितरित किये मिष्ठान

सिंगरौली नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त श्री डी.के शर्मा ने आज निगम के सभी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *