Saturday , July 6 2024
Breaking News
NDIVUtuxtu-1 m;lt> dwkzu fUt sw˜qm rlfUt˜;e fUtuXe vwr˜m> VUtuxtu-lRo=wrlgt

दहशत का पर्याय बने गुंडे का पुलिस ने निकाला जुलूस

insulting juloos in kothi by police: kothi/ सतना  जिले में गुंडों का बोलबाला और नागरिकों में इनका खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि लोगों का पुलिस से भी विश्वास उठ रहा है। इसी विश्वास को कायम रखने के लिए कोठी पुलिस ने एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले गुंडे का सरेआम जुलूस निकालकर लोगों से उसका भय कम करने का प्रयास किया है। दरअसल जिला के कोठी थाना अंतर्गत विगत रात शराब दुकान में कर्मचारियों पर कट्टे की नोक पर अपराधी राजन सिंह ने हमला किया था। इसके साथ दो साथी भी थे जो शराब दुकान को लूटने की कोशिश कर रहे थे। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया था। घटना की सूचना पाकर पेट्रोलिंग कर रहे कोठी थाने के पुलिस कर्मियों ने इन्हें पकड़ा। इस दौरान एक आरोपित मौके से फरार हो गया जबकि दो को गिरफ्तार कर लिया गया। शनिवार को पुलिस ने दोपहर 12 बजे के लगभग अपराधी राजन सिंह को थाना प्रभारी कोठी की मौजूदगी में पूरे बाजार में घुमाते हुए उसका जुलूस निकाला गया। उसे कोठी बस स्टैंड, बाजार से घुमाते हुए इसका मेडिकल कराने ले जाया गया और घुमाते हुए न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने नागरिकों को यह जताने का प्रयास किया कि पुलिस से बड़ा गुंडा कोई नहीं हो सकता।

लोगों में था राजन का खौफ

बताया जा रहा है कि राजन सिंह का क्षेत्र के लोगों में बहुत खौफ था। आए दिन किसी से भी विवाद करना, मारपीट करना और पैसे वसूली करना उसका पेशा बन गया था। खुले आम अवैध हथियार चमकाना, कट्टा रखकर घूमना और गुंडागर्दी कर वह लोगों को डराता था। इसके खिलाफ थाने में कई बार लोगों ने शिकायतें भी की थीं लेकिन वह जल्द ही बाहर आकर दोबारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगता था। इस बार भी वह शराब दुकान में कर्मचारियों पर कट्टा अड़ाकर धमकी देते हुए मारपीट कर फरार हो गया था। बार-बार दहशतगर्दी को अंजाम देने के कारण पुलिस भी इससे परेशान हो गई थी जिसके बाद शनिवार को इसे नागरिकों के सामने सबक सिखाया गया। पुलिस ने इसके पास से, एक मोटरसाइकिल, एक देशी कट्टा सहित दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। वहीं इसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया गया है जबकि एक फरार है।

About rishi pandit

Check Also

Satna: जिले में अब तक 107.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ जिले में इस वर्ष 1 जून से 4 जुलाई 2024 तक 107.8 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *